featured Breaking News देश

सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में ‘बोल बम’ के जयकारे

Shiva 3 सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में 'बोल बम' के जयकारे

नई दिल्ली। सावन के पहले सोमवार पर पूरा देश आज शिवमय हो गया है। देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इलाहबाद, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर समेत तमाम अन्य शहरों में श्रद्धालुओं द्वारा बाबा भोले की पूजा-अर्चना का क्रम शुरु हो गया है।

Shiva

इस बार सावन माह में चार सोमवार पड़ रहे हैं। इन चारों दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश के शिवालयों में कांवड़ियों और अन्य श्रद्धालुओं की इस दिन होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

मंदिरों के आस पास पूजा सामग्री जैसे धतूरा, बेल-पत्र, फूल-माला और प्रसाद आदि की दुकानें सज गईं हैं। सावन के पहले सोमवार को लिए देशभर के शिवमंदिरों में पूजा अर्चना की विशेष तैयारियां की गई हैं।

सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है। इस दिन भक्त दिन भर व्रत रखकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा कर उन्हें जल और दूध अर्पित करते हैं। शिवभक्त कांवड़ लेकर जलाभिषेक भी करते हैं। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।

Related posts

‘हाथ’ को मिला ‘साइकिल’ का साथ, एक साथ लड़ेंगे चुनाव

Rahul srivastava

मायावती की चेतावनी, कहा- भाजपा को महंगा पड़ेगा विधानसभा चुनाव

Shailendra Singh

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

Rahul srivastava