Breaking News featured देश मनोरंजन

बेव सीरीज ‘तांडव’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, 15 जनवरी को अमेजन प्राइम पर मचाएगी धूम

c50f1240 f730 4cc0 9912 b03cc360933f बेव सीरीज 'तांडव' का फर्स्ट लुक हुआ जारी, 15 जनवरी को अमेजन प्राइम पर मचाएगी धूम

बॉलीवुड। फिल्म इंडस्ट्री ​की तरफ से आए दिन फिल्में और बेव सीरीज रीलीज होने की खबरें चलती रहती है। इस कोरोना महामारी के दौर में ज्यादातर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रीलीज ​हुई है। इस वजह से इन प्लेटफॉर्म की जगह अभी भी बनी हुई है। इसी बीच बॉलीवुड की तरफ से एक बड़ी खबर आ रही है। अमेजन प्राइम पर टीजर रिलीज होने के बाद ‘तांडव’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है। तांडव में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में हैं। अपकमिंग वेब सीरीज में सैफ अली खान नेता के किरदार में दिखाई देंगे। तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी, 2021 को अमेजन प्राइम पर फैंस के लिए मुहैया होगी। पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। पोस्टर में सैफ अली खान को नेता के पोशाक में देखा जा सकता है।

राजनीति में हर खिलाड़ी को सिर्फ एक बार मौका मिलता है-

बता दें कि तांडव के दूसरे पोस्टर में वरिष्ठ अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया नजर आ रही हैं। उन्होंने सारी के साथ रुद्राक्ष माला अपने गले पर डाल रखा है। पोस्टर पर पढ़ा जा सकता है, राजनीति में हर खिलाड़ी को सिर्फ एक बार मौका मिलता है। तीसरे पोस्टर में जीशान अय्यूब और कृतिका कामरा बतौर दो कार्यकर्ता और अंतिम पोस्टर में सुनील ग्रोवर सैफ अली खान के पीछे नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सैफ अली खान को नेता के पोशाक में देखा जा सकता है। उन्होंने ग्रे जैकेट के साथ नीला कुर्ता पहन रखा है। पोस्टर में सैफ उत्साही नेता के रूप में भीड़ को अपने साथ चलने के लिए प्रेरित करते हुए नजर आ रहे हैं। आसपास बड़ी संख्या में नीले और पीले झंडे हैं। माना जा रहा है कि शो में ये झंडे उनकी संभावित पार्टी के होंगे। पोस्टर पर लिखा गया है कि राजनीति में आप सिर्फ सत्ता के साथ संबंध साझा करते हैं। इसके साथ ही बता दें कि शो का टीजर 17 दिसंबर को जारी किया गया था। नए पोस्टरों को देखने के बाद फैंस को वेब सीरीज का शिद्दत से इंतजार है। नौ एपिसोड की सीरीज का अली अब्बास जफर ने डायरेक्शन किया है और इस सीरीज के साथ उनका डिजिटल डेब्यू है।

 

Related posts

शामली: कैराना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, अब तक 3 लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Saurabh

किसानों को COVID से नहीं मिली सुरक्षा, तो तबलीगी जैसी हो सकते हैं हालात- सुप्रीम कोर्ट

Aman Sharma

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को घर में नजरबंद करने का आदेश: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi