हेल्थ featured

मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट, ऐसे करे बचाव

17 24 मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट, ऐसे करे बचाव

नई दिल्ली। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और मध्यप्रदेश के लिए गर्मी और लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे कि मौसम विभाग ने राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों में गर्मी और लू के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक बना रहेगा, जिसके कारण पारा 44-45 ही रहने वाला है।

 

मौसम विभाग

 

लू के वजह से शरीर में अत्यधिक गर्मी लगने से शरीर लू से बचने के लिए शरीर के कुछ खास अंग जैसे आंख, कान और नाक की सुरक्षा जरूरी है। इनके जरिए गर्म हवाएं शरीर में प्रवेश कर जाती है और आप लू का शिकार हो जाते हैं। इसलिए बाहर निकलने से पहले चेहरे को ढ़कने पर विशेष जोर दिया जाता है।

 लू लगने के कारण

क्‍या है निपाह वायरस? जाने इससे जुड़ी पूर्ण जानकारी

शरीर में पानी की कमी

शरीर में पानी की कमी होती है और ऐसे में तेज धूप और गर्मी में अधिक देर तक रहते हैं तेज गर्मी में कड़ी शारीरिक मेहनत वाले काम करते हैं तो शरीर खुद को ठंडा नहीं कर पाता। ऐसे में लू या हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है।

धूप में ज्यादा देर तक रहना

जो लोग धूप में ज्यादातर रहते हैं उन्हें भी लू लगने का खतरा बढ़ जाता है।

मोदी सरकार की आयुष्मान हेल्थ योजना ये है लाभ

शराब या कैफीन का सेवन

शराब पीने तथा कैफीन का सेवन करने से बचें। इनके सेवन ज्‍यादा मात्रा में पेशाब आता है। क्योंकि शरीर पेशाब के माध्यम से इनकी वजह से शरीर में बने विषैले तत्वों को लगातार बाहर निकालने की कोशिश करता रहता है। इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है और लू लग सकती है।

भूखे पेट रहना

गर्मी के दिनों में भूखे नहीं रहना चाहिए । जब भी घर से बाहर निकलना हो भरपेट भोजन करके निकलना चाहिए ।

टाइट कपड़े पहनने से

गर्मी के मौसम में सिंथेटिक या टाइट कपड़े पहनने से शरीर ने हवा नहीं लग पाती और शरीर के अंदर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। ऐसे में हीट स्ट्रोक या लू का असर हो सकता है।

मौसम विभाग की चेतावनी, दिल्ली- एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आ सकता है तूफान

Related posts

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके किए गए महसूस

rituraj

ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दोनों रोडवेज कर्मियों को उत्तराखंड सरकार और पुलिस 26 जनवरी को करेगी सम्मानित

Rahul

Prayagraj:  मास्क न लगाने वालों पर शुरू हुई सख्ती, इतने लोगों का हुआ चालान

Aditya Mishra