मनोरंजन featured

KBC Season 10 की पहली कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर रो पड़ेंगे आप, जीती इतनी रकम

kbc season 10 KBC Season 10 की पहली कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर रो पड़ेंगे आप, जीती इतनी रकम

ऩई दिल्ली।  सोनी टीवी का पंसदीदा रिएलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति एक बार फिर अपना दसवां सीजन लेकर आ रहा है। आपको बता दें कि सीजन दस के प्रीमियर एपिसोड में रेवाड़ी की सोनिया यादव ने 12.50 लाख रुपये जीते हैं। 12.50 लाख रुपये जीतने के बाद सोनिया यादव से 11वां सवाल पूछा गया था। चारों लाइफलाइन खोने की वजह से सोनिया ने गेम छोड़ दिया। अमिताभ बच्चन के साथ इस सीजन में हॉट सीट पर बैठने वाली सोनिया पहली कंटेस्टेंट थीं।

KBC Season 10 की पहली कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर रो पड़ेंगे आप, जीती इतनी रकम
KBC Season 10 की पहली कंटेस्टेंट 

फास्टेस्ट फिंगर फ‌र्स्ट कंटेस्टेंट्स में सोनिया ने 7.55 सेकेंड में बाजी मारते हुए पहले खेलने का मौका हासिल किया। प्रथम एपिसोड में न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप एक्सपर्ट के तौर पर मौजूद थीं। सोनिया भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर पद पर थीं। अपनी आठ वर्ष की बेटी की खातिर सोनिया ने मात्र 10 वर्ष बाद ही गत जुलाई में ही सेवानिवृत्ति ली है।

सोनिया ने केबीसी में अपनी और अपने पिता की ऐसी कहानी को दिखाया है जिस सुनकर सभी की आंखे गीली हो गई। सोनिया ने बताया की वो बचपन से अपने पिता को राखी बांधती आई हैं। सोमवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर सोनिया ने जब यह राज खोला तो महानायक अमिताभ बच्चन सहित स्टूडियो में मौजूद लोग और भी भाव- विभोर हो गए।

पिता को बांधती है राखी

सोमवार को प्रसारित शो के पहले ही एपिसोड में सोनिया जब अमिताभ बच्चन के सामने बैठी थीं तो भाई न होने पर पिता को ही राखी बांधने का जिक्र उन्होंने किया। सोनिया का कहना है कि पिता ने कभी भाई की कमी को महसूस ही नहीं होने दिया। सोनिया की मां प्रकाश देवी ने टीवी पर कहा कि उन्हें अपनी बेटियों पर गर्व है। शहर की विजय नगर कॉलोनी की रहने वाली सोनिया यादव एयरफोर्स में भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात थीं।

इसी साल जुलाई माह में वे सेवानिवृत्त हुई हैं। सोनिया चार बहनों में सबसे बड़ी हैं तथा केबीसी में जाने के लिए उनकी छोटी बहन अनामिका यादव ने प्रेरित किया था। अनामिका के कहने पर सोनिया केबीसी के एक के बाद एक ऑडिशन के राउंड पार करती चली गईं। सोमवार को प्रसारित केबीसी के पहले ही एपिसोड में सोनिया जब अमिताभ बच्चन के सामने बैठी थीं तो वह भाई न होने पर पिता को राखी बांधने का जिक्र उन्होंने किया।

ये भी पढ़ें:-

तो अमिताभ की जगह ये अभिनेता करेंगे कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट

अमिताभ बच्चन ही करेंगे कौन बनेगा करोड़पति मुबंई

Related posts

चुनावी घोषणाओं को लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, कहा 4 हफ्ते में जवाब दे चुनाव आयोग

Rahul

उत्तर प्रदेश के सभी जिले अनलॉक, नई गाइड लाइन के साथ लॉकडाउन खत्म…

Shailendra Singh

संयुक्त राष्ट्र का आदेश, सीरिया को तत्काल दी जाए मानवीय सहायता

Vijay Shrer