featured देश

रोहिणी कोर्ट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टार जितेंद्र गोगी समेत 4 लोगों की मौत

FAYR 614d9381611a8 रोहिणी कोर्ट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टार जितेंद्र गोगी समेत 4 लोगों की मौत

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिगं के बाद वहां अफरा-तफरी का माहोल हो गया। फायरिंग में गैंगस्टार जितेंद्र गोगी समेत चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 बदमाश भी शामिल है। हमलावर कोर्ट में वकील के रूप में दाखिल हुए थे। बता दें कि घटना कोर्ट के रूम नंबर 207 में हुई। जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले 2 बदमाश थे। जब बदमाशोम ने जीतेंद्र गोगी पर हमला किया तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाश ढेर हो गए।

2021 9image 14 01 360529009d रोहिणी कोर्ट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टार जितेंद्र गोगी समेत 4 लोगों की मौत

बता दें कि कोर्ट में हर वक्त भारी सुरक्षाबल तैनात रहता है। और सभी लोगों की गैट पर ही चैकिंग होती है। बिना चैकिंग के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाता। कहा जा रहा है कि बदमाश वकीलों की ड्रेस का सहारा लेकर बिना चैकिंग के अंदर आसानी से दाखिल हो गए। लेकिन यहां पर सवाल ये खड़ा होता है कि दोनों कोर्ट में हथियार लेकर दाखिल हो गए लेकिन किसी को पता तक नहीं चला।

वहीं पुलिस का कहना है कि ये गैंगवार है। हमलावर टिल्लू गैंग के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नामी गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी को हमले में कई गोलियां लगी हैं। मीडिया से बात करते हुए एक वकील ने बताया कि जब हमला हुआ तो जज और जीतेंद्र के बीच में मात्र एक मीटर का फासला था। यहीं पर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं और ये भी कहा जा रहा है कि एक महिला वकील भी घायल हुई है।
कौन है गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी

Optimized Rohini court रोहिणी कोर्ट में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गैंगस्टार जितेंद्र गोगी समेत 4 लोगों की मौत

गैंगस्टर गोगी पर हत्या, फिरौती, पुलिस पर हमला करने के मामले चल रहे थे। जीतेंद्र को पुलिस ने पिछले साल गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। जब उसे गिरफ्तार किया गया था उस वक्त उस पर आठ लाख का इनाम था। फायरिंग के बाद गोगी को गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

 

Related posts

तेलंगाना सीएम ने तिरुमाला तिरुपति में दान किए 5 करोड़ के जूलरी

Rahul srivastava

Aaj Ka Panchang: जानिए 26 जुलाई 2022 का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

जानिए असेम्बली बम कांड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

rituraj