featured दुनिया

काबूल में भारतीय दूतावास पर दागे गए रॉकेट

ghn काबूल में भारतीय दूतावास पर दागे गए रॉकेट

काबूल। काबूल में आतंकियों ने भारतीय दूतावास को अपना निशाना बना कर उस पर रॉकेट दागे। आतंकियों ने भारतीय दूतावास के अंदर बने गेस्टहाउस पर हमला किया है। हालांकि हमले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। आतंकियों की ओर से रॉकेट भारतीय गेस्ट हाउसमें वॉलीबॉल कोर्ट में गिराया गया। वहीं पास में भारतीय एंबेसडर कता घर है। भारतीय दूतावास का स्टाफ भी आसपास ही रहता है। ये हमला उस वक्त किया गया जब पूरी राजधानी में हाई अलर्ट जारी है।

ghn काबूल में भारतीय दूतावास पर दागे गए रॉकेट

बता दें कि इससे पहले काबूल में भी भारतीय दूतावास पर एक बम से दोरदार हमला किया गया था। इस धमाके के दौरान करीब 150 लोगों ने अपनी जाने गवाई थी। हालांकि उस धमाके में भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को कुछ नहीं हुआ था।

इससे पहले अफगानिस्तान के मजार ए शरीफ स्थित भारतीय दूतावास को निशाना बनाया गया था। दूतावास पर हमला करने वाले कुछ बंदूकधारी थे। हालांकि हमला करने वाले लोग भारतीय दूतीवीस में नहीं घुस पाए थे। लेकिन उसी के पास वाली इमारत में करीब आधा घंटे तक फाइरिंग होती रही। इस हमले में भी सभी कर्मचारी और सुरक्षाबल सुरक्षित थे।

Related posts

वामन का जन्म उत्सव : विश्व में वामन भगवान की एक मात्र मूर्ति, आज फिर जागृत होगी सदियों पुरानी परंपरा

Rahul

मस्जिद के डिजाइन को लेकर हुआ विवाद शुरू, मस्जिद का डिजाइन विदेशों की तर्ज पर- इकबाल अंसारी

Aman Sharma

अमित शाह के बयान का आजम खान की पत्नी ने दिया जवाब, कहा- आजम एक मजबूत राष्ट्रीयवादी

Rani Naqvi