featured देश राज्य

मुंबई के रिहायशी ईलाके में फिर लगी एक ईमारत में आग, 4 लोगों के साथ 7 घायल

mumbai

मुंबई। मुंबई में पब हादसे को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि एक और ईमारत में आग लग गई। गुरुवार देर रात मुंबई के मरोल इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हैं। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात मुंबई के मरोल इलाके की मैमून मंज़िल नामक एक रिहायशी इमारत में तीसरी मंजिल पर आग लग गई। घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है। दमकल की 8 गाड़ि‍यों की मदद से आग को बुझा दिया गया है, कूलिंग का काम चल रहा है और इमारत के सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

mumbai
mumbai

बता दें कि सभी घायलों को कुपर और मुकुंद अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है, आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, देखते-देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। चश्मदीदों के मुताबिक इमारत के अंदर फंसे लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड अगर समय पर आ जाता तो इतनी बड़ी दुर्घटना नही होती।

वहीं फायर ब्रिगेड के मुताबिक देर रात करीब डेढ़ बजे पहले इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगी। उस वक़्त उसमे 4 लोग मौजूद थे, जबकि उसके ऊपर वाले कमरे में 7 लोग मौजूद थे। घटना के बाद फायर ब्रिगेड ने 6 फायर फाइटर की मदद से करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया और अंदर फंसे दोनों कमरों के लोगों को बाहर निकाला। तीसरी मंजिल पर रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि ऊपर वाले कमरे में धुएं से बेहोश 7 लोगों का इलाज मुकुंद और कूपर अस्पताल के चल रहा है। मरने वालों में 45 वर्षीय तसनीम कापसी, 15 वर्षीय सकीना कापसी, 8 वर्षीय मोइज कापसी और 70 वर्षीय कापसी शामिल हैं।

Related posts

जाने अमेरिका और ईरान के बीच तनाव का भारत पर क्या पड़ेगा असर

Rani Naqvi

टीकाकरण का महाअभियान शुरु: आप तक कैसे पहुंचेगा कोरोना को टीका, जानें पूरी प्रक्रिया

Aman Sharma

भारत आएंगी इवांका ट्रंप, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Pradeep sharma