यूपी

गांव में अचानक लग गई आग, कई घर जल कर स्वाहा

258 गांव में अचानक लग गई आग, कई घर जल कर स्वाहा

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाव थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक घर में अचानक आग लग गयी और लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते कई मकान आग ने निगल लिए। आग ने अपना प्रभाव कुछ इस कदर दिखाया कि मकान पूरी तरह जल कर राख हो गए। यही नहीं इन किसानों का घर में रखा गल्ला जल कर राख हो गया।

258 गांव में अचानक लग गई आग, कई घर जल कर स्वाहा

ग्रामीणों ने दमकल का इंतिजार ना करते हुए बाल्टियों में पानी भर भर कर आग बुझाने में लग गए।आग तो बुझ गयी मगर इनकी पेट की आग बुझाने वाला अनाज जल कर खाक हो गया, इसकी भरपाई कैसे होगी? काफी समय तक कोई सरकारी अमला मौके पर नहीं पहुंचा न ही किसी तरह की कोई मदद की घोषणा हुई ,जब की उसी विधानसभा से रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह कृषि मंत्री हैं ,अभी वह भी नहीं पहुंचे। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि रंजिशन हमारे घर में आग लगाई गई हैं, उन्होंने कहा कि पड़ोसी ने आग लगाई हैं।

rp MUMTAZ ISRAR Fatehpur गांव में अचानक लग गई आग, कई घर जल कर स्वाहा -मुमताज़ अहमद, संवाददाता फतेहपुर

Related posts

होमगार्डों को अस्थाई तौर पर ड्यूटी से बाहर किया है, हटाया नहीं गया: डीजीपी

Trinath Mishra

यूपी में व्यवसायिक विस्तार करने की ओर अग्रसर वॉलमार्ट, 6 नए स्टोर खेलने का प्रस्ताव

Trinath Mishra

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई बड़े हादसे का शिकार, घटना में 5 की मौत

Aditya Mishra