राजस्थान

सोनमुखी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

रद्पजही सोनमुखी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

जोधपुर। बोरानाडा इण्डस्ट्रीयल एरिया में एग्रो फूड जोन में स्थित एक सोनामुखी की फैक्ट्री में 21 मार्च की सुबह करीब छह बजे आग लग गई थी। कुछ ही देर में आग पूरी फैक्टरी में फैल गई और काफी बढ़ गई। आग पर काबू पाने के लिए 9 से 10 दमकल की गाड़ियों को चार से पांच घंटो तक मशक्कत करनी पड़ी थी। फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री में रखा सारा सोनमुखी जल गया। इससे फैक्ट्री के मालिक का लाखों का नुकसान हो गया।

रद्पजही सोनमुखी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

पुलिस के मुताबिक, बोरानाडा इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित वन-जी-203 में मंगलवार सुबह छह बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली। फैक्ट्री स्टाफ और आसपास के लोग आग पर काबू पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही रीको की फायर बिग्रेड स्टेशन, बासनी तथा शास्त्रीनगर स्थित नगर निगम के दकमल सेंटर से करीब नौ दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने करीब तीन से चार घंटे तक पानी और फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आखिरकार आग को बुझा दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही बोरानाडा थाना स्टाफ और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने का कारण और आग से हुए नुकसान का प्रारंभिक तौर पर तो खुलासा नहीं हुआ, लेकिन आग से फैक्ट्री परिसर में रखा सोनामुखी जलने से और आग की चपेट में आने से फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।

Related posts

राज्यसभा में गूंजा अलवर मामला, राहुल बोले गुनहगारों पर हो सख्त कार्यवाई

shipra saxena

भाजपा पर सचिन पायलट का अभियान जारी

piyush shukla

राजस्थान-सीएम राजे का शहीदों के लिए ये ऐलान, डालेगा चुनाव पर असर

mohini kushwaha