देश Breaking News

कुपवाड़ा में लगी आग, जेके बैंक जलकर हुआ स्वाह

fire कुपवाड़ा में लगी आग, जेके बैंक जलकर हुआ स्वाह

श्रीनगर। सोमवार रात उत्तर-कश्मीर के कुपवाड़ा के सीमांत जिले में रहस्यमय तरीके से एक लोकल बाजार में भीषण आग लग गई। आग की घटना में 50 से अधिक दुकानें, सात आवासीय घर और एक जेके बैंक जलकर राख हो गए।

fire कुपवाड़ा में लगी आग, जेके बैंक जलकर हुआ स्वाह

स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुख्य बाजार एवोरा पर करीब रात 10:45 बजे लगी आग में 50 दुकानें, सात आवासीय मकान और जेके बैंक पूरी तरह जल गया। इसकी सूचना तुरंत दमकल कर्मी और अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुँचे दमकलकर्मी ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए, मगर तब तक सब जल चुका था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक इमारत में अचानक आग लग गई, वह इमारत ताहिर सईद की बताई गई जो पीडीपी के युवा नेता हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया विश्लेषक हैं। जिसके बाद आग देखते ही देखते आसपास की इमारतों और घरों तक फैल गई। लोगों ने लोकल बाजार में रहस्यमस तरीके से आग लगने के मुख्य कारणों का पता लगाने की मांग की है। साथ ही सुरक्षा के इंतजामों पर आरोप लगाते हुए बताया कि दमकलकर्मी की लेट-लतीफे की वजह से नुकसान ज्यादा हुआ।

इस बीच एसएचओ अबोरा आसिफ इकबाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा ने जीएनएस को बताया कि आग का तात्कालिक कारण अभी पता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमने एक टीम को मौके पर नियुक्त किया है और जांच की जा रही है।’ उन्होंने बताया अब तक 20 भवन सहित दुकानें, आवासीय घर और एक जेके बैंक आग में जल चुका है। हालांकि क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस आग में 50 से अधिक संरचनाएं जलकर राख हुईं हैं।

Related posts

गैंगरेप को फेसबुक पर लाइव करने के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

kumari ashu

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी पहुंच रहे लखनऊ एयरपोर्ट

Aditya Mishra

सिद्धू ने राहुल की रैली पर जताया हर्ष, बाले आप आए बहार आई

bharatkhabar