featured देश

राजधानी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में लगी आग, 43 लोगों की मौत

anaj mandi राजधानी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में लगी आग, 43 लोगों की मौत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में लगी आग अबतक पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। रविवार को 43 लोगों को मौत की नींद सुलानेवाली इस आग का धुआं 24 घंटे बाद भी खत्म नहीं हुआ है। सोमवार सुबह भी बिल्डिंग से धुआं निकल रहा था। अब फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी आग को पूरी तरह बुझाने पहुंची हैं। पुलिस ने जांच के लिए फैक्ट्री को पहले से ही सील किया हुआ है। आसपास के लोगों को बैरीकेडिंग कर बाहर ही रोका जा रहा है।

बता दें कि  हादसा बेहद संकरे इलाके में बनी 5 मंजिला इमारत में हुआ। इसमें बैग, टोपियां, प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्ट्री चलती थीं और उसमें काम करने वाले श्रमिक भी वहीं रहते थे। चश्मदीदों का कहना है कि तड़के बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लगी, जो जल्द ही फैल गई। इससे ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले मजदूर फंस गए और अधिकांश बाहर नहीं निकल पाए। 

वहीं बाद में 30 दमकलों ओर 150 फायर-कर्मियों ने पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला। संकरी गली होने से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरने वालों में से अधिकांश यूपी और बिहार से हैं। देर शाम तक 29 शवों की ही शिनाख्त हो पाई थी। पोस्टमॉर्टम सोमवार को होंगे। एलएनजेपी की मॉर्चरी में शव रखने की जगह भी कम पड़ गई थी।

Related posts

RBI गवर्नर उर्जित पटेल को धमकी देना वाला नागपुर से गिरफ्तार

shipra saxena

यूपी में 3 जगह तोड़ी गईं अंबेडकर की प्रतिमा

shipra saxena

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर और परगट सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल

shipra saxena