featured यूपी

प्रयागराज: नैनी में पटाखा फैक्‍ट्री में लगी आग, चौकीदार की झुलसने से मौत

प्रयागराज: नैनी में पटाखा फैक्‍ट्री में लगी आग, चौकीदार की झुलझने से मौत

प्रयागराज: जिले के नैनी में एक पटाखा फैक्‍ट्री में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। आग की चपेट में आकर चौकीदार की झुलसने से मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

नैनी में मामा भांजा तालाब के बसवार रोड पर स्थित सर्वेश्वरी डिग्री कॉलेज के पास पटाखा फैक्ट्री में अचानक से आग लगने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में चौकीदार समेत चार से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

इलाज के दौरान चौकीदार की मौत

घायलों को आनन-फानन नजदीकी अस्‍पताल स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान चौकीदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पटाखों की बारूद में आग लगने की वजह से यह विस्फोट हुआ है।

पटाखा फैक्ट्री में अचानक से आग लगने से हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को हिरासत में ले लिया है।

मार्च में खत्‍म हो गई थी फैक्ट्री लाइसेंस की वैधता

इस मामले में इंस्पेक्टर नैनी सुनील बाजपेई ने बताया कि, फैक्ट्री अतरसुइया के मूल निवासी लक्ष्मण दास की है। इस फैक्ट्री में फुलझड़ी के साथ-साथ पटाखा बनाया जाता था। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला कि फैक्ट्री के लाइसेंस की वैधता मार्च में ही खत्म हो चुकी है। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि उसने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन कर रखा है।

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, 45 वर्षीय मृतक सुधीर सिंह अतरसुइया के रहने वाला है। वहीं, शेष घायलों में मोहद्दीपुर गांव के दो सगे भाई राज और अनुराग के साथ-साथ उनके पड़ोस के गांव का विशाल गंभीर रूप से घायल है। सबसे अहम बात यह है कि शेष तीनों नाबालिग हैं।

Related posts

कलयुगी बेटे ने फिल्मी स्टाइल में कराया अपनी मां का अपहरण

Breaking News

इस जन्माष्टमी पर इन चीजों का लगाए भोग, कान्हा को करें प्रसन्न

mohini kushwaha

नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे 13 राज्यों के CM, PM करेंगे अध्यक्षता

shipra saxena