दुनिया

मलेशिया के अस्पताल में आग लगने से 6 की मौत

malaysia मलेशिया के अस्पताल में आग लगने से 6 की मौत

कुआलालंपुर। मलेशिया के जोहोर बारू में मंगलवार सुबह एक अस्पताल में आग लगने से छह मरीजों की मौत हो गई। आग लगने के बाद करीब 200 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। दमकल और राहत विभाग के सूत्रों ने बताया कि सात लोग सुल्तानाह अमिनाह अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में फंस गए, जिनमें से छह की मौत हो गई।

malaysia

पुलिस ने कहा कि मृतकों की उम्र 50 वर्ष के आसपास है। संभावना है कि दम घुटने से इनकी मौत हुई है। अस्पताल के बाकी 294 मरीजों और 193 कर्मचारियों को सकुशल निकाल लिया गया है, जो प्रशिक्षु माने जा रहे हैं। इस घटना में 80 प्रतिशत तक झुलसने वाले लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दमकल विभाग के दस ट्रक और 160 दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हैं।

Related posts

मिस्र में चर्च में हुए विस्फोट में 25 की मौत, 49 घायल

Anuradha Singh

पनामा गेट मामले में नवाज शरीफ के परिवार पर हो सकता है भ्रष्टाचार का केस दर्ज

Rani Naqvi

शंघाई शिखर सम्मेलन में चीन-रूस के राष्ट्रपति से मिलेंगे प्रधानमंत्री, पाकिस्तान का होगा बॉयकाट

bharatkhabar