featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, चार आतंकियों के मारे जाने की आशंका

नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के बोनियार जंगल क्षेत्र में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना के मुताबिक इस दौरान हुई मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की आशंका है, लेकिन फिलहाल किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है। गुरूवार को सुबह करीब 8.30 बजे सेना की 5 ग्रेनेडियर के जवानों की एक सर्च पार्टी ने बोनियार जंगल क्षेत्र में तोरना पोस्ट के करीब 4 से 5 आतंकियों के एक दल की हरकत देखी। इस दौरान सतर्क जवानों ने पहले उन्हें समर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

 

jammu 1 जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, चार आतंकियों के मारे जाने की आशंका

ये भी पढें:

 

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में आतंकियों ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला, दो हथियार लूट
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, 3 आतंकी ढे़र, एक जवान शहीद

 

सैन्य सूत्रों के मुताबिक दोपहर के बाद इलाके में फायरिंग रुक गयी। आशंका है कि इस दौरान चार आतंकी मारे जा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी का शव बरामद नहीं हुआ है। अतिरिक्त जवानों को इलाके में बुलाया गया है और बड़े पैमाने पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरूवार को सर्च आपरेशन चलाया। वारपोरा इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद यह अभियान शुरू किया गया। अभियान में 22 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवान शामिल थे। सुरक्षाबलों ने गुरूवार सुबह भी एक आतंकी को मार गिराया था। हालांकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर अभियान चलाया और डौगम गांव को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।

 

सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की। गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मारे गए आतंकवादी की पहचान अवंतीपोरा इलाके के रहने वाले अहमद भट्ट के रूप में हुई है। मिडीया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी तहरीक ए मुजाहिदीन संगठन का है।

 

ये भी पढें:

 

जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा – उनकी सरकार रियासत से आतंकवाद का खात्मा करेगी
जम्मू-कश्मीर: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग के बीच पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

Related posts

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की याद में इंडियन डिजाइनर रनवे देगा युवा प्रतिभाओं को मौका

Rani Naqvi

यूपी में लगातार जारी है प्रशासनिक फेरबदल, जानिए नई लिस्ट में शामिल है कितने नाम

Neetu Rajbhar

अयोध्या में ही नहीं यहां पर भी हैं भगवान राम के मंदिर, आप भी कर लीजिए दर्शन

Aditya Mishra