Breaking News featured देश राज्य

ONGC Plant में विस्फोट से भीषण आग, मची अफरातफरी

Surat-Fierce-fire
  • भारत खबर || नई दिल्ली

ONGC Plant में गुरुवार को भीषण आग लगी। जिससे वहां बेहद अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो  गया। आग लगने की सूचना प्रशासन को मिलते ही प्रशासन ने वहां पर दमकल गाड़ियों का आग बुझाने के लिए भेजा। प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के  समय अचानक  हुए किसी विस्फोट-Explosion के कारण प्लांट में भीषण आग लगी। उनका कहना है कि विस्फोट किस प्रकार का है इस बात की जांच की जा रही है। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि प्लांट से निकलते हुए धोने को कई किलोमीटर की दूरी से आसानी से देखा जा सकता था। प्लांट में आग लगने से स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त हो गया वह चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

विस्फोट के  कारण ONGC Plant में  लगी भीषण आग: डीएम

Surat के जिलाधिकारी डॉ0 धवल पटेल का कहना है कि सुबह के समय लगभग 3:30 बजे प्लांट में लगभग तीन चार विस्फोट हुए इन विस्फोट-Explosion के कारण चलती हुई मशीनों में आग लगी प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली प्रशासन ने फौरन वहां दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा दमकल गाड़ियों ने उचित समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया इस हादसे में इस भीषण हादसे में अभी तक किसी के घायल या तक होने की खबर नहीं आई है क्षतिग्रस्त होने की खबर नहीं आई है टीम प्लांट में हुए विस्फोट-Explosion की गहनता से जांच कर रही है।

Related posts

कश्मीरियों की दुर्दशा का जिम्मेदार कांग्रेस, हमें सबको गले लगाना है: नरेंद्र मोदी

Trinath Mishra

इंदिरा एकादशी पर बगैर चावल खाये करें पितरों का पर्तण, होंगे अनेक लाभ

Trinath Mishra

सड़क हादसे में बीजेपी नेता सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत

mahesh yadav