featured यूपी

लखनऊ: भयावह आग में उम्मीदें जलकर खाक

लखनऊ: भयावह आग में उम्मीदें जलकर खाक

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के रिहायशी इलाके में उस वक्त दहशत और अफरा-तफरी मच गई। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। लेकिन कोई भी जनहानि नहीं हो पाई है। फिलहाल फायर बिग्रेड और पुलिस टीम इस हादसे को शॉट सर्किट से जोड़ रही है। दो-चार दिन पहले पीएनबी बैंक में भीषण आग लग गई थी। जिसमें बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए थे।

जांच में जुटी फायर बिग्रेड टीम

दरअसल, हजरतगंज में बुधवार को फरीदी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग को भयावह होता देख बिल्डिंग में भगदड़ के साथ चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर बिग्रेड टीम को सूचना दी। जानकारी होने पर कुछ मिनट पर फायर बिग्रेड और पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई।

इसके बाद पुलिस ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकला। बताया जा रहा है कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बिल्डिंग में रखा कुछ समान और महत्वपूर्ण चीजें जलकर खाक हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस इस हादसे को शॉट सर्किट से जोड़ रही है। तो वहीं कुछ लोग इस घटना को संदिग्ध नजरिये भी देख रहे हैं।

बताते चलें कि हजरतगंज की हलवासिया मार्केट में कुछ दिनों पहले पीएनबी बैंक के दफ्तर में भी भीषण आग लग चुकी है। शार्ट सर्किट से लगी आग की वजह से बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गया थे। फिलहाल इन दिनों ही मामले की छानबीन फायर बिग्रेड टीम कर रही है।

Related posts

शिवपाल ने कहा यूपी का नेतृत्व संभाले मुलायम

shipra saxena

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ के एएसआई ने मंगलवार सुबह खुद को गोली मार कर की आत्महत्या

Shubham Gupta

हरियाणा बजट : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट किया पेश

Rahul