featured देश

कोलकाता के एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में लगी आग

Kolkata कोलकाता के एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में लगी आग

कोलकता। सोमवार को कोलकाता के एसएसकेएम सरकारी अस्पताल की पांचवी मंजिल में आग लग गई, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौजूद हैं, अस्पताल प्रशासन लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने घटनास्थल का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे आग लगी, आग लगते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई हालांकि हालात पर काबू पा लिया गया है।

kolkata

गौरतलब है कि एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में पिछले दो महीनों में आग लगने की यह दूसरी घटना है। सूत्रों ने बताया कि सुबह अचानक से 11 बजे आग लग गई, इमारत की पांचवी मंजिल से धुंआ उठना शुरु हो गया, बताया जा रहा है कि अस्पलात की पांचवी मंजिल पर एक लाइब्रेरी में कुछ काम चल रहा था इसी दौरान आग लगी। अस्पताल प्रशासन और राहत एंव बचाव कार्य के लोग अस्पताल में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं।

आग लगने के करणों के बारे में कुछ खास पता नहीं चल पाया है, सूत्र बताते हैं कि अस्पताल में कैमिकल रखे हुए थे जिसके कारण से आग लग सकती है, पर अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Related posts

ब्रिक्स सम्मेलन: डोकलाम विवाद के बाद पहली बार चीनी राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी

Pradeep sharma

वसंत कुंज में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के विरोध में भीड़ हुई हिंसक,पत्थरबाजी में 12 पुलिसकर्मी जख्मी

rituraj

बड़ी कामयाबी…ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परिक्षण

Pritu Raj