featured देश बिज़नेस

दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक मुकेश अंबानी के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

Yogi 26 2 दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक मुकेश अंबानी के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयर मैन मुकेश अंबानी के 27 मंजिला घर एंटीलिया की छठी मंजिल पर रविवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। इस बात की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बता दें कि इस हादसे मे किसी को कोई हताहत होने की खबर नहीं मिली है। फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है। खबरों के मुताबिक यह आग छत पर स्थित मोबाइल टावर में लगी थी।

muksdf दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक मुकेश अंबानी के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

आग बुझाने के लिए 6 गाड़ियां लगी थी। ये जानकारी बीएमसी के इंमरजेंसी सर्विसेस के स्पोकपर्सन चवन ने दी।
वहीं बीएमसी के ही एक अफसर महेश नारवेकर ने बताया हमें रात 9 बजकर 4 मिनट पर कॉल आई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अल्टामोंट रोड पर 9 बजकर 13 मिनट पर पहुंच गई। उस वक्त तक बिल्डिंग के 9वीं मजिंल पर 4जी एंटीना तक ही आग पहुंच सकी थी।

Yogi 26 2 दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक मुकेश अंबानी के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू
दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है एंटीलिया

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों मे से एक है। 27 मजिंला यह घर 2010 में बनकर तैयार हुआ था। 2010 में लागत 100 करोड़ डॉलर 6450 करोड़ रुपए थी। यह करीब 4 लाख स्केवयर फीट में फैला है। कई हाईटेक सुविधाओं से लैस है यह मुम्बई में स्थित है। इस घर की अनुमानित कीमत 1 बिलियन डॉलर है। इस घर में 168 कारों के लिए 7 मंजिला गैराज है। इसके साथ ही स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हैल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थियेटर है।

बता दें कि यहां के कर्मचारी ऐसे रहते हैं जैसे 7 स्टार होटल में रह रहे हो और वह एनी टाइम एसी में रहते है। इनके हर एक फ्लोर पर एक मैनेजर होता हैं। जिसे 24 करोड़ सलाना मिलते है।

mu दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक मुकेश अंबानी के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

 

muk दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक मुकेश अंबानी के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

 

muks दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक मुकेश अंबानी के घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने किया काबू

Related posts

हिमाचल प्रदेश में एक गांव ऐसा, जहां 1 साल से नहीं आया कोरोना का कोई भी मामला

Saurabh

गुरु नानक देव हैं जीवन के असली हीरो, जानें उनकी जयंती के असल मायने

Trinath Mishra

बिग बॉस सीजन 12 का अगला कंटेस्टेंट आया सामने, सीजन 11 के मास्टरमाइंड से है जबरदस्त कनेक्शन

mohini kushwaha