featured यूपी

चंपत राय के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पड़ा शख्स को भारी

चंपत राय के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पड़ा शख्स को भारी

लखनऊ: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से आपत्तिजनक एवं अपमानजनक बातें लिखना तीन लोगों को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि बिजनौर में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बिजनौर के एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपने फेसबुक पेज पर चंपत राय के खिलाफ आपत्तिजनक बात लिखी। वह भी एक महिला के कहने पर, इसके बाद इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जिले के नगीना थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि, संजय बंसल नाम के एक व्यक्ति है जो अपने को चंपत राय बंसल का भाई बताता है। उन्होंने तहरीर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में सजंय बंसल ने कहा है कि, विनीत नाम के एक शख्स के फेसबुक का स्क्रीन शॉट लगाया गया है, जिसमें चंपत राय बंसल के खिलाफ अपमानजनक, आपत्तिजनक और गलत बातें लिखी गयी हैं। 18 जून को विनीत के मोबाइल पर फोन किया गया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि नगीना निवासी एक महिला के कहने पर यह सब लिखा गया है। फोन पर बात कर रहे शख्स ने संजय के साथ फोन पर बातचीत के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया।

पुलिस के मुताबिक, संजय बंसल की तहरीर के आधार पर एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं और आइटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related posts

बजट सत्र टालने की मांग पर चुनाव आयोग में सरकार ने रखा अपना पक्ष

Rahul srivastava

भारत 2030 तक 26 मिलियन हेक्टेयर डीग्रेडेड भूमि को ठीक करेगाः नरेन्द्र मोदी

Trinath Mishra

यू.पी में एक दिन में हुई 1.50 लाख कोरोना जांचें

Mamta Gautam