देश featured राज्य

महिला के घर में मिली अवैध शराब, पाटीदार नेताओं के खिलाफ एफआईआर

fir agains hardik alpesh jignesh booked over raid at woman house

नई दिल्ली। गुजरात के युवा नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और विधायक अल्पेश ठाकोर, जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ की मुसीबत बढ़ गई है। आपको बता दें कि इन पर अपने समर्थकों के साथ एक महिला के घर में अवैध रूप से शराब रखी होने पर रेड मारने का आरोप है।

 fir agains hardik alpesh jignesh booked over raid at woman house

महिला कंचनबेन मकवाना का घर गांधी नगर के एसपी के कार्यालय के नजदीक स्थित है। मकवाना ने अपनी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार को पटेल, कांग्रेस विधायक ठाकोर और निर्दलीय विधायक मेवाणी ने अपने दर्जनों के साथ उनके घर पर धावा बोल दिया। उस वक्त घर पर कोई पुरुष मौजूद नहीं था। इन लोगों ने घर को शराब का गुप्त अड्डा साबित करने के लिए देसी शराब के दो पाउच भी रख दिए थे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह शराब नहीं बेचती है। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। राज्य में 1960 से ही कानूनन शराब बंदी है। इसके तहत शराब की बिक्री, सेवन, संग्रह और निर्माण पर पूरी तरह रोक है।

बीजेपी की पाटीदार नेता रेशमा की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल
सत्तारूढ़ भाजपा का समर्थन

वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि गांधी के गुजरात में शराब माफिया पुलिस से मिलकर कुछ भी कर सकते है और सत्तारूढ़ भाजपा उन्हें समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा कि नकली शराब पीने से अस्पताल में भर्ती चार लोगों से मुलाकात के बाद हमने आदिवाड़ा गांव में मकवाना के घर पर छापा मारा था। ठाकोर ने कहा कि छापा मारने का मकसद पुलिस और सरकार की राज्य में बिक रही शराब पर रोक लगाने में नाकामी को सामने लाना था।

Related posts

फिर से बढ़ने लगे पेट्रोल के दाम, हुई 30 पैसे तक की बढ़ोतरी

Ankit Tripathi

चक्रवाती तूफान ‘डे’ ओडिशा पहुंचा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mahesh yadav

शरीफ की शराफत देखिए…बुरहान की मौत पर जताया दुखा

bharatkhabar