दुनिया Breaking News featured

फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की पाक को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

imran khan pak pm AFTF फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की पाक को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

एजेंसी, वॉशिंगटन। पाकिस्तान पर लगातार संकट के बादल मंडराते जा रहे हैं और वो पूरी दुनिया में बेनकाब होता हजा रहा है। बताया जा रहा है कि फ्लॉरिडा में में हुए एफएटीएफ बैठक में पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए अक्टूबर 2019 तक की डेडलाइन तय की गई है। आतंक पर ऐक्शन के लिए एफएटीएफ (फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स) ने पाकिस्तान को आखिरी चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि भारत एफएटीएफ की एशिया-पैसेफिक जॉइंट ग्रुप का को-चेयर सदस्य है। एफएटीएफ के निर्देशों के अनुसार पाकिस्तान की आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए उठाए कदमों की समीक्षा भारत भी करता है। इस प्रस्ताव को अमेरिका और ब्रिटेन ने भी अपना समर्थन दिया।

22 फरवरी 2019 को इसकी समापन रिपोर्ट में कहा गया, ‘टेररिज्म फाइनैंसिंग (आतंक का वित्त पोषण) रोकने में पाकिस्तान ने पर्याप्त समझ का प्रदर्शन नहीं किया। दा-एश (ISIS का अरेबिक नाम), जेयूडी, एफआईएफ, लश्कर-ए-तैयबा, जेईएम और तालिबान से जुड़े आतंकी संगठनों के आर्थिक आधार को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए।’ एफएटीएफ ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा, ‘जनवरी 2019 तक पाकिस्तान की ओर से आतंक के खिलाफ उठाए कदम पर्याप्त नहीं कहे जा सकते। इस सीमित प्रयास को देखते हुए एफएटीएफ पाक को निर्देश देता है कि आतंक के खिलाफ पाक तत्काल और कठोर कदम उठाए। खास तौर 2019 मई तक की समय सीमा के अंदर।’

Related posts

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले वन सेवा के 2017 बैच के प्रोबेशन अधिकारी

mahesh yadav

खत्म हुआ मानसून का इंतजार, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Shailendra Singh

ममता का हिन्दू प्रेम, पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रोकने के लिए चली राहुल की राह

Breaking News