December 6, 2023 12:43 am
उत्तराखंड राज्य

वित्त मंत्री ने देश को बहुत ही बेहतरीन बजट पेश किया: सीएम रावत

cm rawat

देहरादून। गुरूवार को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने केंद्र सरकार का आखिरी बजट पेश किया। केंद्र सरकार के बजट पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बजट को लेकर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली को बधाई देते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने देश को बहुत ही बेहतरीन बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हमने कल बताया था कि ये बजट गांवों और किसानों पर केंद्रीत होगा और स्वास्थ्य संबंधि जो सुविधाएं हैं उन पर फोकस का बजट होगा। ये बजट देश के उस वर्ग के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। ये बजट उस वर्ग को सीधे सीधे लाभ पहुचाने वाला बजट है।

cm rawat
cm rawat

बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि शुरू से हमारी एक अपरोस्ट रही है कि हम एक क्लस्टर बेस एग्री कलर्च करेंगे और इस बजट से हमारी उस परिकल्पना पर मुहर लगी है। हमने कहा था कि हम सबको स्वास्थ्य के लिए हेल्थ इन्शुरन्स देंगे और भारत सरकार ने करोड़ों परिवारों को यानि की लगभग 50 करोड़ की आबादी को अच्छादित करने का प्रविजन दिया है। इससे हमारी और भारत सरकार की सोच मिलती है और इसलिए मैं बधाई देना चाहता हूं कि जो सबको स्वास्थ्य योजना है और इस तरह से इस बजट में 50 करोड़ लोगों को अच्छादित करने का जो संकल्प लिया है तीन सभाओं में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है।

Related posts

संसाधनों की कमी बन रही साइबर क्राइम को रोकने में बाधा

Rani Naqvi

कुरान में जिस पाक पौधे का जिक्र है वो तुलसी है: RSS

Rani Naqvi

उत्तराखंडः दयालु लोग चला रहे हैं स्ट्रीट डॉग की रक्षा के लिए एनजीओ

mahesh yadav