मनोरंजन

Finally रवीना की कमबैक फिल्म ‘मातृ’ को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी

maatr Finally रवीना की कमबैक फिल्म 'मातृ' को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी

मुंबई । आखिरकार रवीना की कमबैक फिल्म ‘मातृ’ को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी। बता दें की रवीना की ये फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। 18 अप्रैल की शाम तक भी सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ नहीं कहा था। लेकिन बाद में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने का रास्ता साफ कर दिया।

maatr Finally रवीना की कमबैक फिल्म 'मातृ' को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अप्रैल को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने से साफ मना कर दिया था। इसका शो देखने वाले सेंसर बोर्ड के मेंबरों ने इसके कंटेंट और गालियों पर सख्त एतराज जताया था और इसे महिला विरोधी करार दिया था। 15 अप्रैल की शाम को सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म में कुछ कट्स दिए गए, जिनको करने के बाद 17 अप्रैल की सुबह फिल्म के नए वर्जन को सेंसर बोर्ड में जमा करा दिया गया। हालांकि, दोपहर तक भी इस फिल्म को लेकर स्थिति क्लीयर नहीं हो पा रही थी। जब मीडिया में इस फिल्म को सेंसर बोर्ड के जरिए पास ना करने की खबरें आईं तो सेंसर बोर्ड ने सफाई देते हुए फिल्म को बैन करने की खबर का खंडन किया और अधिकारिक रूप से कहा कि अभी फिल्म को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। सेंसर बोर्ड की ओर से ये साफ नहीं किया गया था कि फैसला कब तक होगा। कल देर शाम तक फिल्म के निर्माताओं को उस वक्त राहत मिली, जब सेंसर बोर्ड ने कट्स को स्वीकार करके फिल्म के लिए सेंसर सार्टिफिकेट जारी कर दिया और फिल्म का रास्ता साफ कर दिया। इस बीच 19 अप्रैल को रवीना टंडन ने इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड के रवैये की कड़ी आलोचना की है। नाराजगी भरे अंदाज में रवीना ने कहा है कि सेंसर बोर्ड का रवैया समझ से बाहर है और निर्माताओं को परेशान करने वाला है। इसमें बदलाव की सख्त जरुरत है।

Related posts

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर तापसी पन्नू ने उठाए सवाल

Samar Khan

जानिए: क्यों राजस्थान की गलियों में पापड़ बेच रहे हैं रितिक रोशन

Rani Naqvi

खुद में गायक है गायक की तलाश : श्रद्धा कपूर

Anuradha Singh