featured देश

कोरोना संकट के बीच बंगाल में अंतिम दौर का मतदान जारी, पीएम ने की लोगों से अपील

बिहार चुनाव

भारी कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम दौर का मतदान जारी है। जिसमें 35 सीटों पर हो रहे मतदान में 84 लाख से ज्यादा मतदाता 283 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला करेंगे।

पीएम मोदी ने की अपील

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी चरण में लोगों से कोरोना से संबंधी दिशानिर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। पीएम ने ट्विट कर लिखा कि आज 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव का अंतिम चरण है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप मैं लोगों से अपना वोट डालने और लोकतंत्र के इस त्योहार को समृद्ध बनाने का आह्वान करता हूं।

2 मई को आएगा नतीजा

जिन 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल है। जहां 11,860 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं।

वहीं निर्वाचन आयोग ने 8वें चरण में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए केंद्रीय बलों की 641 कंपनियों की तैनाती का फैसला लिया गया था, जिनमें से 224 कंपनियां बीरभूम जिले में तैनात हैं। बता दें कि मतदान शाम 6.30 बजे तक होगा। और वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

बंगाल में कोरोना से हाहाकार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना के 17,207 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7,93,552 हो गई है।वहीं बीते 24 घंटे में 77 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या अब 11,159 हो गई है।

Related posts

सर्जिकल स्ट्राइक : पाक हुआ बेनकाब, पाक पुलिस ने कहा मारे गए 5 सैनिक

shipra saxena

महाराष्ट्र सरकार: तो क्या देवेन्द्र फड़नवीस कुछ दिनों के लिये ही सीएम रहेंगे?

Trinath Mishra

महिला जज को कैब ड्राइवर ने की अगवा करने की कोशिश, पुलिस ने गाजीपुर में पकड़ा

Rani Naqvi