मनोरंजन

वकील के रुप में छाए अक्षय कुमार…ओरिजनल पर सीक्वेल पड़ा भारी

jolly llb 2 वकील के रुप में छाए अक्षय कुमार...ओरिजनल पर सीक्वेल पड़ा भारी

मुंबई। बॉलीवुड में ये सीक्वल का दौर है और सीक्वल बनाने में सबसे बड़ी चुनौती ये होती है कि इसे हमेशा पहली वाली फिल्म से कंपेयर किया जाता है। इस आधार पर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल किसी मामले में पहली फिल्म से कम नहीं है, बल्कि कह सकते हैं कि काफी मामलों में ये पहली फिल्म पर भारी पड़ती है। अक्षय कुमार की मौजूदगी, अच्छी पटकथा ने इस फिल्म को बेहतर बना दिया।

jolly llb 2 वकील के रुप में छाए अक्षय कुमार...ओरिजनल पर सीक्वेल पड़ा भारी

ये है फिल्म की कहानी:-

लखनऊ का रहने वाला जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार) वकील है। अपनी पत्नी पुष्पा (हुमा कुरैशी) और बच्चे के साथ रहता है। उसे भले ही वकील के तौर पर बड़ी कामयाबी न मिली हो, लेकिन वो अपने खुशमिजाज स्वाभाव से हर किसी का दिल जीत लेता है। कहानी में मोड़ उस वक्त आता है, जब हिना (सयानी गुप्ता) का केस जज (सौरभ शुक्ला) की अदालत में आता है। इस केस में जगदीश का सामना तेजतर्रार वकील प्रमोद माथुर (अनु कपूर) से होता है और जैसे-जैसे ये केस आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे न की ये जंग दिलचस्प बनती चली जाती है। इससे ज्यादा केस और फिल्म की कहानी के बारे में और ज्यादा बताना ठीक नहीं होगा।

akshay jolly llb2 वकील के रुप में छाए अक्षय कुमार...ओरिजनल पर सीक्वेल पड़ा भारी

चूंकि जॉली एलएलबी की पहली कड़ी में भी एक केस लड़ा गया था। इस बार भी एक केस लड़ा गया। इसलिए जॉली की सीक्वल की कहानी को समझना बिल्कुल मुश्किल नहीं है। इस बार भी हल्के-फुल्के मसालों के साथ कानून की गंभीर खामियों को कहानी के साथ जोड़ने की कोशिश की गई है, जो आम दर्शकों की हमदर्दी पाने लायक हैं। फिल्म का पहला हाफ ज्यादा मनोरंजक है। दूसरे हाफ में कहानी कमजोर भी होती है और रफ्तार भी कम होती है। फिर भी अच्छी बात ये है कि दिलचस्पी बनी रहती है। क्लाइमैक्स वैसा ही है, जैसा कि उम्मीद की जा रही थी।

jolly llb2 वकील के रुप में छाए अक्षय कुमार...ओरिजनल पर सीक्वेल पड़ा भारी

पूरी तरह से अक्षय के कंधों पर है फिल्म:-

अक्षय कुमार इस फिल्म के हीरो हैं और पूरी फिल्म उनके कंधे पर है। पहली बार उन्होंने वकील का किरदार निभाया और इसमें पूरी तरह से रम गए। साथ ही उन्होंने अपने एक्शन के करतब भी दिखाए, ताकि पता चले कि ये अक्षय कुमार की फिल्म है। जगदीश के किरदार को अक्षय ने अपने अंदाज में दिलचस्प बना दिया। हुमा के पास बहुत कुछ करने के लिए नहीं था, लेकिन जो भी उनको मिला, उसे हुमा ने ईमानदारी और मजेदार तरीके से जिया। ग्लैमर के मामले में वे तो कभी कम होती ही नहीं। अक्षय के बाद अगर फिल्म में सबसे ज्यादा तालियां दो किरदारों को लेकर बजती हैं। जज के रोल को सौरभ शुक्ला ने एक बार फिर शानदार बना दिया। वे अपनी सहजता से छा जाते हैं। प्रमोद माथुर के रोल में अनु कपूर ने एक बार फिर साबित किया है कि उनको दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में जगह क्यों मिलती है। सहायक भूमिकाओं में इमामुल हक, कुमुद मिश्रा, मानव कौल और सयानी गुप्ता ने अच्छा योगदान दिया।

jolly वकील के रुप में छाए अक्षय कुमार...ओरिजनल पर सीक्वेल पड़ा भारी

फिल्म का बजट 90 करोड़ बताया गया है। अक्षय कुमार की मार्केट और पिछले साल की कामयाबी को देखते हुए इस लागत को वसूल करने में दिक्कत नहीं होगी। 3200 स्क्रीनिंग के साथ ये फिल्म पहले वीकेंड में 40 करोड़ के आसपास का कारोबार कर सकती हैं। एक सप्ताह में लागत के बाद फिल्म के सौ करोड़ के कल्ब में पहुंचने की भी संभावना है।

Related posts

अनिल कपूर ने प्रियंका की मराठी फिल्म वेंटिलेटर’ की तारीफ

shipra saxena

सलमान खान समेत इन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इस शान से किया बप्पा का स्वागत

Rani Naqvi

सुशांत की इस बात पर सलमान को आया गुस्सा

Vijay Shrer