मनोरंजन वायरल

एसिड अटैक से पीड़ित लड़की लक्ष्मी का दर्द फिल्म छपाक में दिखेगा

chhapak laksmi deepika एसिड अटैक से पीड़ित लड़की लक्ष्मी का दर्द फिल्म छपाक में दिखेगा

नई दिल्ली। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनकी बायोपिक ‘छपाक’ में काम कर रही हैं और इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। लक्ष्मी का मानना है कि फिल्म के आने से शायद एक बहुत बड़ा बदलाव आए। उनका कहना है कि जिस शख्स ने उनके चेहरे पर तेजाब फेंका, उसकी तो नहीं हुईं लेकिन आज वह पूरी दुनिया की हैं। हाल ही में इंडिया रनवे वीक फैशन शो में शामिल होने राष्ट्रीय राजधानी आईं लक्ष्मी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।
फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका के काम करने के बारे में 28 साल की लक्ष्मी ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा कि दीपिका इस कॉज को सामने लेकर आ रही हैं और मैं बहुत खुश हूं कि जब यह फिल्म आएगी तो लोगों के अंदर एक अलग एक्साइटमेंट होगा और जब फिल्म आएगी तो शायद एक बहुत बड़ा बदलाव भी आएगा।” वर्ष 2005 में लक्ष्मी से एकतरफा प्यार करने वाले एक सिरफिरे शख्स ने उन पर तेजाब फेंक दिया था।
इस हादसे ने उन पर कितना असर डाला, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,”इसने मेरी जिंदगी पर बहुत असर डाला है। अगर आप एक नॉर्मल जिदंगी जी रहे होते हैं और आपकी लाइफ में अचानक कोई हादसा होता है, खासकर अगर किसी लड़की की लाइफ में कोई हादसा हो, क्योंकि उसे गर्भ से ही बोझ माना जाता है और जब वह दुनिया में आती है तो सबसे ज्यादा बोझ माता-पिता पर होता है और माता-पिता से ज्यादा सोसाइटी को दिक्कत होती है कि पढ़ाई के बारे में सोचे या दहेज इकट्ठा करे तो ये चीजें हैं।”

Related posts

नोएडा के कप्तान साहब का गुस्सा चरम पर, पत्रकार को रखना चाहा हिरासत में, एडीजी जोन ने लगाई फटकार

Trinath Mishra

बिग बाॅस में बेफिक्री करते दिखे रणवीर और वाणी

Anuradha Singh

‘शादी में जरुर आना’ के लिए राष्ट्रपति मंत्रालय से आया फोन

Vijay Shrer