featured मनोरंजन

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

anupam khair फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

मुंबई। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी वजह उन्होंने व्यस्तता बताई है। अनुपम खेर ने अपना इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को भेजा। इस्तीफे में अनुपम ने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में व्यस्त रहने के कारण मैं संस्थान के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं निभा पाऊंगा। इस वजह से इस्तीफा दे रहा हूं। एफटीआईआई के अध्यक्ष के पद पर रहना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस पद पर रहते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा।

anupam khair फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट के कारण 2018 से 2019 तक करीब नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे

बता दें कि अनुपम के मुताबिक, वे एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट के कारण 2018 से 2019 तक करीब नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे। इस वजह से वे संस्थान से सक्रिय रूप से नहीं जुड़े रहेंगे। ऐसे में पद पर बने रहना छात्रों, प्रबंधन टीम और उनके लिए उचित नहीं है। राठौर ने अनुपम का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उन्होंने खेर को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया है। अनुपम खेर 11 अक्टूबर 2017 को इस संस्था के अध्यक्ष बने थे। उन्हें एफटीआईआई के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र चौहान की जगह नियुक्त किया गया था। गजेंद्र का कार्यकाल काफी विवादित रहा था। अनुपम खेर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग के दौरान आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Related posts

लखनऊ: वसीम रिज़वी की गाड़ी पर पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे

Shailendra Singh

पंजाब के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया डॉक्टरों का धन्यवाद

Rani Naqvi

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, फांसी लगने की वजह से हुई मौत, गले मे मिले निशान!

Saurabh