featured Breaking News यूपी राज्य

बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरती साख को लेकर सीएम से मिले भराला

DZXk4y V4AAj0o9 बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरती साख को लेकर सीएम से मिले भराला

लखनऊ। आज छतीसगढ़ के सुकमा हमले में शहीद हापुड़ के वीर जवान शोभित शर्मा की अनुकम्पा राशि में वृद्धि और मेरठ के सड़कों के चौड़ीकरण और मेरठ आग लगने से प्रभावित झुग्गीवासियों के पुर्नवास और क्षतिपूर्ति हेतु सहायता  को लेकर सुनील भराला ने पूर्व राष्ट्रीय सह संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा उत्तर प्रदेश और अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की आधे घंटे चली इस मुलाकात में उपर्युक्त विषयों पर वृहद् चर्चा हुई जिसमें सभी मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री जी दोनों नेताओं के विचारों को सुना गया।

 दिनांक 13 मार्च 2018 को छतीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए कायराना नक्सली हमले में शहीद हुए 9 वीर जवान जिनमें हापुड़ जिले के शोभित शर्मा भी शामिल थे उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है और कोई दूसरा आय का साधन भी नहीं है तथा शहीद शोभित शर्मा का 8 वर्ष का अबोध बालक जिसकी शिक्षा और उनकी पत्नी व् परिवार के भरण पोषण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई अनुकम्पा राशि को 25 लाख से बढ़ाने की मांग की गई थी जिसपर माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल निर्णय लेते हुए उस राशि को बढ़ाकर 50 लाख कर दिया और आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।  इस निर्णय पर श्री भराला जी ने शहीद परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।DZXk4y V4AAj0o9 बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरती साख को लेकर सीएम से मिले भराला

मेरठ के हिन्दुओं की आस्था से जुड़ी कावड़ मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य हेतु और साथ ही गंगनहर के दाहिनी पटरी साथ चल रही मार्ग का भी चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य हेतु श्री सुनील भराला ने निवेदन प्रस्तुत किया और उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया कि इन सड़कों के चौडीकरण और मरम्मत कार्य होने से मेरठवासियों के समय बचत के साथ साथ मेरठ के विकास को भी तेज गति मिलेगी इससे किसानों, व्यापारियों और ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। इस पर भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि इसपर शीघ्रता से कार्य किया जायेगा और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा हो जायेगा।

भराला ने दिनांक 26 मार्च 2018 मेरठ लिसाड़ी गेट इलाके के आशियाना कॉलोनी की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग में 1000 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक होने से प्रभावित परिवारों का दुःख दर्द माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने रखते हुए उन परिवारों के पुनर्वास और क्षतिपूर्ति हेतु सहायता प्रदान करने हेतु आग्रह किया जिसपर मुख्यमंत्री जी ने सरकार द्वारा पूरी मदद किये जाने का आश्वासन दिया। भराला ने मुख्यमंत्री जी का आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।

भराला ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव पर माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया कि इस हार का मुख्य कारण भाजपा कार्यकर्ताओं का गिरता सम्मान और अफसरों की बढ़ती अफसरशाही रही। कार्यकर्त्ता पार्टी की जान होती है लेकिन अफसरों का कार्यकर्ताओं के अफसरशाही व्यवहार उनका मनोबल तोड़ने जैसा रहता है। कार्यकर्त्ता सम्मान का भूखा होता है इन्ही के दम पर उत्तर प्रदेश में भाजपा के 17 वर्षों के सूखे को समाप्त किया गया है।  2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अफसरों पर लगाम कसने और कार्यकर्ताओं के मनोबल को उठाने पर ही चुनाव में पूर्ण सफलता मिल पायेगी।  इस पर मुख्यमंत्री जी ने अपनी सहमति जताई और कार्यवाही करने की बात कही।

Related posts

यूपी कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार,

Ankit Tripathi

एतिहासिक: पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने की प्रेस वार्ता, कहा- लोकतंत्र खतरे में….

Breaking News

नाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट, 6 लोगों की मौत

bharatkhabar