featured देश यूपी

यूपी में आज थमेगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार..ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

vote 1 यूपी में आज थमेगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार..ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को है लिहाजा आज इस चरण का चुनाव प्रचार शाम 5 बजे थम जाएगा। इस चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर मतदान किया जाएगा जिसमें गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, अमेठी, बहराइच, अंबेडकर नगर और फैजाबाद शामिल है। इस चरण में 612 उम्मीदवार मैदान में उतरे है जिनके भाग्य का फैसला जनता सोमवार को करेगी।

vote 1 यूपी में आज थमेगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार..ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

इस चरण का आखिरी बार प्रचार करने उतरेंगे दिग्गज:-

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में होने है जिसमें से चार चरण पूरे हो चुके है, और अब पांचवे चरण पर मतदान होना है। इस चरण के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा जिसके बाद प्रचार करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इस चरण के आखिरी प्रचार को लेकर यूपी में आज सियासत के बड़े दिग्गज मैदान में उतरेंगे और जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे।

Mayawati blaims UP govt for death in Rally stampede यूपी में आज थमेगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार..ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

-कांग्रेस के युवराज आज तीन जनसभाएं करेंगे जिसमें बहराइच गोंडा और सुल्तानपुर शामिल है।

-सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके तहत सिद्धार्थनगर के चिलिया में 11.05 बजे, सिद्धार्थनगर के इटवा में 12 बजे, सिद्धार्थनगर के लोहरौली में 12.45 बजे, संतकबीरनगर के कमरिया में 1.50 बजे अखिलेश यादव की जनसभा होगी। वहीं, अपराहन 2.50 बजे संतकबीरनगर के धनघटा में सीएम की जनसभा होगी। इसके अलावा, बस्ती के जीआईसी में 3.50 बजे तथा महादेवा में 4.45 बजे सीएम अखिलेश की जनसभा होगी।

-इसके साथ ही उनकी पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल यादव गोंडा और श्रावस्ती में हुंकार भरेंगी।

-देवरिया और महाराजगंज में मायावती जनसभा करेंगी।

-गृहमंत्री राजनाथ सिंह बस्ती के हरैया में 11.30 बजे जनसभा करेंगे। इसके अलावा, 12.30 बजे फैजाबाद के गोसाईंगंज में, बलरामपुर के रेहरा बाजार में 1.30 बजे, 2.30 बजे बहराइच के पयागपुर में तथा 3.30 बजे बहराइच के महसी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

-केंद्रीय मंत्री उमा भारती दो जनसभाएं होंगी। 11.10 बजे फैजाबाद के रुदौली में उमा भारती की जनसभा होगी।12.20 बजे बहराइच जिले के नानपारा में जनसभा को संबोधित करेंगी।

– स्मृति ईरानी अमेठी के पूरेसूखा में 12.10 बजे, तेरहुत बाजार में 1.10 बजे, अमेठी के तिलोई में 2.20 बजे जनता से रुबरु होंगी।

-नितिन गडकरी यूपी में तीन जनसभाएं क्रमश: देवरिया के बरहज में 12.10 बजे, आजमगढ़ के फूलपुर पवई में 1.25 बजे तथा बलिया के गड़वार बाजार में 2.40 बजे।

-भाजपा अध्यक्ष की आज अंबेडकरनगर के शिवबाबा मैदान में 11.20 बजे जनसभा होगी। साथ ही, 12 बजे कुशीनगर के पडरौना में, कुशीनगर के तमकुहीराज में 1.50 बजे, देवरिया के सलेमपुर में 2.50 बजे तथा बलिया के बांसडीह में 3.50 बजे शाह की जनसभा होगी।

-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अंबेडकरनगर के शिवबाबा मैदान में 11.20 बजे ,12 बजे कुशीनगर के पडरौना में, कुशीनगर के तमकुहीराज में 1.50 बजे, देवरिया के सलेमपुर में 2.50 बजे तथा बलिया के बांसडीह में 3.50 बजे जनसभा करेंगे।

– भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की जिले में तीन जनसभाएं करेंगे। गैंसडी के इमिलिया कोडर में योगी जनसभा को संबोधित करेंगे। तुलसीपुर के शिवपुरा में भी होगी योगी की जनसभा, सदर विस क्षेत्र के श्रीदत्त गंज में जनता से संपर्क साधेंगे।

पीएम मोदी करेंगे इंफाल में रैली:-

एक ओर जहां सभी दिग्गज यूपी के पांचवे चरण का प्रचार करेंगे तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर में चुनावी बिगुल का आगाज करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे इंफाल में लोगों से रुबरु होंगे। मणिपुर में 60 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है जिसका पहला चरण में 38 सीटों पर 4 मार्च को तो दूसरा चरण में 22 सीटों पर 8 मार्च को है जिनके परिणामों की घोषणा बाकी राज्यों के साथ 11 मार्च को होगी।

modi 3 1 यूपी में आज थमेगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार..ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

Related posts

अखिलेश ने मुलायम को साइकिल के कैरियर पर भी नहीं बैठायाः नायडू

kumari ashu

लखनऊ में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगें रविशंकर प्रसाद

Anuradha Singh

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, नौशेरा में कर रहा है गोलीबारी, दागे गोले

shipra saxena