featured यूपी

यूपी में रैलियों का दिन…जानिए आज कहां कौन करेगा रैली?

akhilesh maya smriti rahul amit यूपी में रैलियों का दिन...जानिए आज कहां कौन करेगा रैली?

नई दिल्ली। चौथे चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम गया और इस चरण के 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोट डाला जाएगा। वहीं दूसरी ओर सभी राजनैतिक पार्टियों ने पांचवे चरण के लिए कमर कस ली है और वो एक के बाद चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यूपी में पांचवे चरण का चुनाव 27 फरवरी को है जहां पर 11 जिलों की 52 सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी।

akhilesh maya smriti rahul amit यूपी में रैलियों का दिन...जानिए आज कहां कौन करेगा रैली?

-मायावती आज दो जनसभाओं को संबोधित करेगी। करीबन एक बजे सिद्धार्थ नगर और इसके बाद 2 बजे फैजाबाद की रैली को संबोधित करेंगी।

-वहीं भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह गोरखपुर में रैली करेंगे। शाह 2 बजे गोरखपुर के खजनी विधानसभा के भदारखास बढयापार महादेवा बाजार में रैली करेंगे और कुछ देर बाद मजेठिया स्टेडियम में जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे। तो वहीं स्मृति इरानी भी वाराणसी में जनता से संपर्क साधेगी।

-इसके साथ ही राजनाथ सिहं करीबन 1 बजे गोरखपुर के सहजनवा और फिर धनघटा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

-लालू प्रसाद यादव एक बजे बहराइच और 3 बजे बस्ती के रुदौली में चुनावी सभा करेंगे।

-अखिलेश यादव 7 जनसभा करेंगे जिसमें बहराइच, मिहीपुरवा, मटेरा,श्रावस्ती के भिन्गा, इकौना, कैसरगंज और गोंडा शामिल है।

Related posts

झारखंड में जारी मतगणना के बीच जेवीएम के संस्थापक बाबूलाल मरांडी ने दिया ये बयान

Rani Naqvi

ब्राजील में ‘लाशों’ ने किया ‘मुर्दों’ को विरान, कब्रिस्तानों के हालत आपकी रूह कांपा देंगे..

Mamta Gautam

मध्यप्रदेश में ट्रक पलटने से 5 मज़दूरों की मौत, 20 घायल

Rani Naqvi