Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

दुकान में लगी आग ने धारण किया विकराल रूप, चंद मिंटो में जलकर खाक हुई दर्जन भर दुकानें

d13001fa 0769 455d 8b52 d7a72ca5ff86 दुकान में लगी आग ने धारण किया विकराल रूप, चंद मिंटो में जलकर खाक हुई दर्जन भर दुकानें

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

हरदोई। देश में आए दिन कहीं न कहीं से आग लगने का मामला सुनने को मिल ही जाता है। यह आग कभी-कभी इतना विकराल रूप धारण कर लेती है कि पूरे कस्बे को अपनी चपेट में लेती है। ऐसा ही कुछ हरदोई जनपद में देखने को मिला है, जहां अज्ञात कारणों से एक दुकान में आग लग गई। जिसके बाद धीरे-धीरे उस आग की चपेट में दर्जनों दुकान आ गई। इसके साथ ही एक दुकान में रखे दो सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली और देखते ही देखते चंद मिंटो में विस्फोट हो गया। सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी।

आग लगने से दो सिलेंडरों में विस्फोट-

बता दें कि जनपद से आए दिन आग लगने की सुनने को मिल ही जाती है। यह आग में ना जाने कितनी दुकानों को पनी चपेट में ले लेती है अगर समय रहते उस पर काबू न पाया जाए। ऐसा ही एक मामला हरदोई जनपद के माधौगंज थाना क्षेत्र से आया है, जहां एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और दर्जन भर दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह से एक दुकान में रखे दो सिलेंडरों में भी विस्फोट हो गया। सिलेंडर में विस्फोट होेने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

आग पर काबू पा लेने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड-

जिसके बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की लगभग डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। जिसके चलते तक तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। इसके ही पता चलता है कि फायर ब्रिगेड कितनी लेट लतीफ है। अगर फायर ब्रिगेड समय से घटनास्थल पर पहुंच जाती तो हो सकता था कि आग लगने से हुए नुकसान में कमी आती।

Related posts

Chandigarh Election Result: चंडीगढ़ निगम चुनाव में AAP की चमकी किस्मत, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों को AAP ने दी मात

Neetu Rajbhar

रिया चक्रवर्ती फूटकर रोयी, बोली मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं

Trinath Mishra

रावत सरकार की रुचि सिर्फ कुर्सी बचाने मेंः पिथौरागढ़ में बोले मोदी

Rahul srivastava