featured उत्तराखंड

उत्तराखंड के औरंगाबाद स्थित पतंजलि योगग्राम में लगी भीषण आग, 20 झोपड़ियों जलकर खाक

राम देव उत्तराखंड के औरंगाबाद स्थित पतंजलि योगग्राम में लगी भीषण आग, 20 झोपड़ियों जलकर खाक

नई दिल्ली :  उत्तराखंड के औरंगाबाद स्थित पतंजलि योगग्राम में आग लग गई. इस आग में करीब 20 झोपड़ियों जलकर खाक हो गईं. मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों ने आग पर काफी मशक्त के बाद काबू पाया. आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. विश्व विख्यात पतंजलि योगग्राम में बनाये गये प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में अचानक आग लग गई. आग इतनी जल्दी फैली की 20 झोपड़ियों को अपनी जद में ले ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

बता दें कि पतंजलि योगग्राम बाबा रामदेव के प्रकल्पों में से एक हैं और यहां लोग प्राकृतिक चिकित्सा के लिये आते हैं. यहां बनी झोपड़ियों में रहकर लोग प्राकृतिक चिकित्सा संपन्न करते हैं. बाबा रामदेव का पतंजलि योगग्राम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां देश विदेश के लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आते हैं. कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर फैला रहा है. वैसे में बाबा रामदेव कोरोना से बचने के लगातार उपाय बता रहे हैं. बाबा रामदेव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर में योगा जरूर कीजिए.

Related posts

बिहारः बोर्ड की कॉपियां गायब, प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव गिरफ्तार

mahesh yadav

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर लौटे कैडेट को किया सम्मानित

Rani Naqvi

मुंबई के बाद दिल्ली में खुला दूसरा एपल का स्टोर, 40 लाख रुपए हर महीने का किराया

Rahul