featured यूपी राज्य

अलीगढ़ के गांव सीहोर में बुखार का कहर, अब तक 3 लोगों की मौत, 24 नए मरीज मिले

HH AH03ALI18 1501784552 1501784552 अलीगढ़ के गांव सीहोर में बुखार का कहर, अब तक 3 लोगों की मौत, 24 नए मरीज मिले

अलीगढ़ के गांव सीहोर में गंदगी के चलते लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं जहां तक 200 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं तथा तीन लोगों की बुखार के कारण मौत हो गई है जिसको लेकर गांव में भय व्याप्त है गांव के प्रधान एवं स्वास्थ्य विभाग में गांव में एक दिन दवा का छिड़काव करा कर खानापूर्ति कर दी इसी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बुखार का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम प्रधान चुप्पी साधे हुए हैं वही ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी विधानसभा कोल के बीजेपी विधायक अनिल पाराशर को दी।

जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया है बुखार के चलते 12 वर्षीय पंडित की दीनदयाल अस्पताल में मौत हो गई तथा उसका भाई बुखार से पीड़ित अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है। डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में 24 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं। डेंगू की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 302 तक पहुंच गई है। सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भीड़ है।

pryagraj viral 16309944443x2 1 अलीगढ़ के गांव सीहोर में बुखार का कहर, अब तक 3 लोगों की मौत, 24 नए मरीज मिले

मलखान सिंह जिला अस्पताल में 91 एलाइजा टेस्ट में 24 लोग डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय से 25 लोगों का नमूना जांच के लिए गया था, जिसमें 14 डेंगू से पीड़ित पाए गए। मलखान सिंह जिला अस्पताल के 29 नमूनों में 8 पॉजिटिव पाए गए हैं। गोंडा एवं खैर से आए नमूने की जांच में एक-एक मरीज मिले हैं।

पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल एवं मलखान सिंह जिला अस्पताल के ओपीडी में बृहस्पतिवार को 200 से अधिक बुखार के मरीज उपचार के लिए आए। दीनदयाल अस्पताल में 75 से अधिक बुखार के मरीजों को भर्ती किया गया। इस समय अस्पताल में बुखार के 119 एवं डेंगू के 11 मरीज भर्ती हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लगाए गए विशेष कैंप में बुखार के 114 मरीजों को चिन्हित किया गया। डीएमओ डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सीहोर, संजय गांधी कॉलोनी, कुंवर नगर, बन्नादेवी कैंप में बुखार के 114 मरीज आए। 113 मलेरिया टेस्ट किया गया। इसके अतिरिक्त 89 रोगियों की रक्त पट्टिका बनाई गई है। कैंप में 266 लोगों को दवाएं दी गई। उन्होंने बताया कि डेंगू से किसी भी प्रकार की मृत्यु की सूचना नहीं है। 1021 घरों की जांच में 28 पात्रों में डेंगू का लार्वा पाया गया।

04 10 2021 03kas 12 03102021 520 22081047 53815 अलीगढ़ के गांव सीहोर में बुखार का कहर, अब तक 3 लोगों की मौत, 24 नए मरीज मिले

जनपद में डेंगू एवं बुखार का प्रकोप है। सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने सभी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर बुखार के मरीजों का सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल के लैब में भेजने का निर्देश दिया है, ताकि डेंगू रोगियों की पहचान कर जल्दी से उपचार शुरू किया जा सके। बृहस्पतिवार को इगलास, गोंडा, अतरौली एवं खैर से डेंगू जांच के लिए नमूने आए थे।

Related posts

NAT JEE 2022: मेंस परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए कब होगी परीक्षा

Neetu Rajbhar

जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी की आंधी से उड़े वेस्टइंडीज के होश, जड़ी हैट्रिक

Rani Naqvi

Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान होंगे राम लला, जानिए कार्यक्रम की डिटेल

Rahul