featured उत्तराखंड देश राज्य

अल्मोड़ाः धूम-धाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व,विदेशी पर्यटक बने इस महोत्सव के गवाह

उत्तराखंडःअसत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी का पर्व अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया। कल अल्मोड़ा में रावण परिवार के 28 पुतलों का सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया। अल्मोड़ा सहित दूरदराज और देश विदेशी के पर्यटक भी इस महोत्सव के गवाह बने।आपको बता दें कि देश भर मे तीसरे नंबर का दशहरा मनाया जाता है।

 

अल्मोड़ाः धूम-धाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व,विदेशी पर्यटक बने  इस महोत्सव के गवाह
अल्मोड़ाः धूम-धाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व,विदेशी पर्यटक बने इस महोत्सव के गवाह

इसे भी पढ़ेःविजयादशमीः जानें कब है दशहरा मनाने का शुभ मुहूर्त,किन चीजों की करें पूजा

अल्मोड़ा में सबसे पहले 1905 में रावण का पुतला बनाने की परंपरा शुरु हुई थी। आज इन पुतलों की संख्या 28 पहुंच गई है। ये पुतले स्थानीय लोग बनाते हैं एक माह से लोग इनकी तैयारियों में जुट जाते हैं। काफी आकर्षक बनाये जाने वाले ये पुतले कलात्मक होते हैं। दूर से ही सजीव प्रतीत होते हैं। इन्हें देखने के लिए लोग कल दशहरा को सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जुट गए थे।

अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव प्रतिवर्ष भव्य रूप ले रहा है

बता दें कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा महोत्सव 2018 का शिखर के समीप टैक्सी स्टैण्ड पर सेवनिवृत्त अध्यापक जीवन लाल आर्य ने उद्दघाटन किया गया। इस मौके उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों को दशहरा महोत्सव की शुभकामनाऐं दी। साथ ही कहा कि अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव प्रतिवर्ष भव्य रूप ले रहा है।

निर्मल उप्रती

Related posts

जल्द ही विजय माल्या की होगी भारत वापसी…जानिए कैसे?

shipra saxena

कर्नाटक के बेंगलुरु में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां, लोगों की भीड़ के बीच समंपन्न हुई कर्नाटक के पूर्व सीएम के बेटे की शादी 

Shubham Gupta

ज्ञानवापी मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शिवलिंग मिलने वाली जगह को दिया संरक्षण

Neetu Rajbhar