यूपी

मेरठ में हुआ महिला वोटर पंजीकरण मेले का आगाज़

registration open fair in Meerut मेरठ में हुआ महिला वोटर पंजीकरण मेले का आगाज़

मेरठ। निर्वाचन के लिए महिलाओं को लेकर सरकार की जागरूकता के लिए मेरठ मंडल में भारत निवार्चन आयोग ने निर्देश पर पात्र महिलाओं के पंजीकरण हेतु चौधरी चरण सिंह विवि में महिला मतदाता पंजीकरण के मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कमिश्नर आलोक सिन्हा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष डीएम बी चन्द्रकला ने की।

registration-open-fair-in-meerut

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमिश्नर आलोक सिन्हा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिये सभी की भागीदारी जरूरी है। महिलाएं अपनी शक्ति को पहचाने व सफल व मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने एक स्वर में संकल्प लेते हुए कहा कि लोकतंत्र की यही पुकार वोट देना है अबकी बार, आओं मिलकर हाथ बढाये, करें सभी मतदान। लोकतंत्र की जय हो, जय हो हिन्दुस्तान।

इस अवसर पर विवि के कुल सचिव दीपचन्द्र, डीआईओएस श्रवण कुमार यादव, व्यापारी नेता कमल ठाकुर, योगेश जैन अरिहंत, ठा.प्रीतिश सिंह आदि अधिकारीगण, गणमान्यलोग, छात्र-छात्रायें व प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीएम प्रशासन दिनेश चन्द्र ने किया।

इस अवसर पर खालसा कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, एमपीजीएस की छात्राओं द्वारा समूहगान व छात्रा मुस्कान द्वारा गणेश वन्दना, भारतीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर गीत, भागीरथी आर्य कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक विद्यालय को ग्यारह-ग्यारह सौ व पेन्टिग प्रतियोगिता में भारतीय गल्र्स इण्टर कालेज की प्रथम आयी छात्रा कुमारी रूचि तथा द्वितीय आयी अश्लेषा व तृतीय आयी ईस्माइल गल्र्स इण्टर कालेज की छात्रा रजनी को पांच-पांच सौ रूपये का पुरूस्कार दिया गया।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

MSME: उद्योगों को निखारने में मददगार साबित होंगे उद्यमियों के ये Suggestions

Shailendra Singh

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: सपा बोली- लोकतंत्र को भाजपा ने बनाया ‘लूट-तंत्र’

Shailendra Singh

उन्नाव: अखिलेश ने भाजपा पर लगाया जासूसी का आरोप, कहा- 350 से अधिक सीटें जीतेंगे

Shailendra Singh