#Meerut Breaking News यूपी राज्य

महिला अस्पताल कर्मचारी से झांसा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म

महिला अस्पताल कर्मचारी

मेरठ: मेडिकल थाना क्षेत्र में एक महिला अस्पताल कर्मचारी से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घिनौनी वारदात सामने आई है। सोमवार की रात अस्‍पताल से ड्यूटी करके घर लौटते समय कार में अगवा कर तीन युवक सराय काजी के जंगल में ले गए, महिला से सामूहिक दुष्कर्म कर घायल अवस्था में सड़क किनारे पर छोड़ दिया और आरोपित फरार हो गए।

उसके बाद पुलिस की मदद से महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। महिला की हालत बिगड़ गई है। पुलिस तीनों युवकों की तलाश कर रही है। महिला गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में काम करती है। एक युवक की उससे फोन पर बात होती थी। उसने महिला को घर तक कार में छोड़ने का सांझा देकर दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

आरोपी से फेसबुक पर हुई दोस्ती

आपको बता दें मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला एक अस्पताल में गायनी के पास नौकरी कर रही थी। जहां महिला की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से आरोपी से हुई थी जिसके बाद आरोपी ने इसी चीज को ढाल बनाकर महिला को अगवा कर लिया और अपने दोस्तों के साथ हैवानियत की।

चलती कार में की हैवानियत

बता दें कि चलती कार में महिला के साथ हैवानियत की गई। पुलिस ने हैवानियत करने वाले दो आरोपी सहित उस कार को भी बरामद कर लिया है. जिसमें वारदात को अंजाम दिया गया था।

इंसानियत को किया शर्मसार

देखिए यह वही कार है जिसमें हैवानियत की गई कार के अंदर खून के धब्बे इस बात को बयां कर रहे हैं कि किस स्तर पर महिला के साथ कार के अंदर बर्बरता की गयी। खून के धब्बे यह बयां कर रहे हैं कि किस तरीके से मेरठ में पुलिस को बोना बताकर इन हैवानों ने महिला को नोच नोच कर उसकी आबरू लूट ली, ये धब्बे यह बता रहा है कि ऐसे लोगों की मानसिकता आज भी महिलाओं के प्रति कैसी है।

आरोपी को किया गिरफ्तार

हालांकि पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर इस कार को बरामद कर लिया है। एसएसपी अजय साहनी की माने तो मामले में अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद तमाम चीजों को मीडिया को बताया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि कार के दोनों तरफ एक निजी चैनल का लोगो लगा हुआ है और आईडी भी कार के टैक्स बोर्ड पर रखी हुई है इस बात की भी अलग से जांच की जा रही है।

 

Related posts

संयुक्त राष्ट्र कर रहा UNHRC के नए सदस्य निर्वाचित

Samar Khan

नेपाल: राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों को नया प्रधानमंत्री चुनने को कहा

bharatkhabar

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सिर्फ सीएम योगी को ही क्यों मिला न्योता, इस सवाल का निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

Neetu Rajbhar