featured यूपी

लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर की क्या होगी विशेषताएं, कब शुरू होगा निर्माण

लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर की क्या होगी विशेषताएं, कब शुरू होगा निर्माण

लखनऊ: गोमती नदी के दोनों किनारों पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव चल रहा है। इसी के तहत एलडीए के उपाध्यक्ष द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। इस निर्माण कार्य को लेकर बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग जैसे संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

शहर के दोनों कोनों को जोड़ेगा ग्रीन कॉरिडोर

आपको बता दें कि लखनऊ में बनने वाला यह ग्रीन कॉरिडोर हरदोई रोड, सीतापुर रोड, पुराना लखनऊ और खदरा को गोमती नगर से जोड़ने का काम करेगा। इस कॉरिडोर के बनने के बाद 1 घंटे में पूरा होने वाला सफर मात्र 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो इसी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।

अक्टूबर से शुरू हो सकता है पहले फेस का काम

अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर महीने से पहले फेज का कामकाज शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने इस में तेजी लाने का निर्देश दिया है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी 1.5 माह में उपलब्ध होगी और 3 महीने के अंदर डीपीआर भी प्रस्तुत करने की बात कही गई है। अलग-अलग फेस के लिए अलग-अलग डीपीआर बनाया जाएगा। सारे विभाग सही तरीके से काम करें, इस को ध्यान में रखते हुए एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार को ओवर ऑल नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Related posts

CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ पर प्रेस प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

mahesh yadav

UP: महिला पुलिसकर्मियों के लिए थानों में नहीं हैं अलग शौचालय, हाईकोर्ट नाराज   

Shailendra Singh

मुख्तार अंसारी को लेने के लिए आईजी की निगरानी में पुलिस टीम रवाना

Aditya Mishra