featured देश यूपी

बतौर CM योगी ने सरकारी आवास पर लगाया जनता दरबार

yogi janta darbar बतौर CM योगी ने सरकारी आवास पर लगाया जनता दरबार

लखनऊ। गोरखपुर में जनता दरबार लगाने वाले यूपी के नए नवेले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में स्थित अपने सीएम बंगले पर जनता दरबार लगाया। इस दरबार की वजह से सीएम आवास के बाहर लोगों का काफी तांता लगा हुआ था और वो एक -एक करके योगी को अपनी आपबीती सुना रहे थे।

yogi janta darbar बतौर CM योगी ने सरकारी आवास पर लगाया जनता दरबार

ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती:-

योगी के इस जनता दरबार में हर वर्ग के लोग आए और उन्होंने अपनी सभी परेशानियों को सीएम के सामने रखा। वहीं इस दरबार में तीन तलाक से पीड़ित शबरीन नाम की महिला भी गोद में लिए अपनी छोटी बच्ची के साथ पहुंची। उसने सीएम के सामने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उसका पति शादी के बाद से उसका शोषण करता आ रहा है यहां तक की उसने उसे फोन पर ही तलाक दे दिया। महिला की फरियाद सुनकर योगी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर उचित कार्यवाई करेंगे।

यूपी के कोने-कोने से पहुंचे लोग:-

इसी बीच योगी से मिलने के लिए कुछ छात्रों का गुट भी पहुंचा जिन्होंने मुख्यमंत्री से यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के इटरव्यू पर लगी रोक की मांग को हटाने की बात कही। इसके साथ ही हंगामा और प्रदर्शन किया। योगी के इस जनता दरबार में के कोने-कोने से शामिल हुए और अपनी परेशानियां को मुख्यमंत्री के साथ साझा कर उसे जल्द ही खत्म करने का भरोसा पाया। इसी कड़ी में लखीमपुरी से आई एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया तो वहीं संडीला से आए नफीस ने दबंगों की वजह से परेशान होने की आपबीती बताई।

बता दें कि सत्ता की कमान संभालने के बाद बतौर मुख्यमंत्री योगी का ये जनता दरबार था जिसमें उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। हालांकि इससे पहले गोरखपुर में बतौर सांसद योगी रोज सुबह इस तरह का जनता दरबार लगाते हुए कई बार मीडिया कैमरो में कैद किए गए है।

Related posts

शारीरिक संबंध बनाते समय इन बातों का रखे ध्यान, आइए जानें

Rahul

NIA Raids: जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई, एनआईए ने कई जगहों पर की छापेमारी

Rahul

प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति निक जोनास को हो गई ये खतरनाक बिमारी, लेकिन अब सब ठीक है

Rani Naqvi