featured

भारत की तेज रफ़्तार ट्रैन वंदे भारत एक्सप्रेस गिट्टियों से हुई डैमेज…ड्राइवर साइड की विंड स्क्रीन भी हुई डैमेज

WhatsApp Image 2019 02 24 at 12.08.13 भारत की तेज रफ़्तार ट्रैन वंदे भारत एक्सप्रेस गिट्टियों से हुई डैमेज...ड्राइवर साइड की विंड स्क्रीन भी हुई डैमेज

भारत की अब तक की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को गिट्टियों से डैमेज हो गई. दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ वाले ट्रैक पर चल रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस एक जानवर से टकरा गई जिसके बाद ट्रैक पर बिछी गिट्टियां उड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़कियों पर जा पड़ीं. आपको बता दे की उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी कि गिट्टियों की वजह से ट्रेन की खिड़कियों के कांच और ड्राइवर की विंड स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है.

पत्थरों से ना सिर्फ ड्राइवर की विंड स्क्रीन बल्कि कोच नंबर सी4, सी6, सी7, सी8, सी13 के एक-एक और सी12 के दो विंडो पैन को भी नुकसान पहुंचा है.

उत्तर रेलवे के अधिकारियो के अनुसार, ‘रास्ते में हुए इस डैमेज को वंदे भारत एक्स्प्रेस में सफर कर रहे टेक्निकल टीम ने एक्सेस किया. पूरी जांच के बाद टेक्निकल टीम ने जब ट्रेन को आगे के सफर के लिए फिट घोषित किया उसके बाद ही ट्रेन अपनी सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ी. ट्रेन रात 11:05 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची.’

भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं बीते रविवार को आम जनता के लिए शुरू हुई थी.हलाकि इससे एक दिन पहले वाराणसी से दिल्ली की यात्रा पर इस ट्रेन में दिक्कतें आई थी.यह तक की रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पहले व्यावसायिक फेरे पर आज सुबह दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुई. अगले दो सप्ताह के लिए पहले ही टिकटें बिक चुकी हैं. यह ट्रेन आज आपकी हो गई.

Related posts

डरा रहा कोरोना वायरस! दिवाली के बाद आंकड़ों में उछाल

Hemant Jaiman

पीएम मोदी ने धोनी के नाम पर लिखा खास लेटर , दुनियाभर में हो रही चर्चा..

Rozy Ali

राहुल गांधी बोले नहीं रुकेगी भारत जोड़ो यात्रा, हम कश्मीर तक जाएंगे

Rahul