featured देश

UPSC की परीक्षाओं का हुआ एलान, जानिए किस दिन है एक्जाम?

upsc 1 UPSC की परीक्षाओं का हुआ एलान, जानिए किस दिन है एक्जाम?

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। तमाम कोशिशों के बाद कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोक पाना नामुनकिन हो गया है। जिसकी वजह से देश में सभी तरह के कार्य बाधित पड़े हुए हैं। जिन लोगों के एक्जाम होने थे उनकी तारीखें भी बढ़ा दी गई हैं। इस बीच यूपीएससी की परीक्षाओं का एलान कर दिया गया है।

upsc 2 UPSC की परीक्षाओं का हुआ एलान, जानिए किस दिन है एक्जाम?
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम देने वाले लाखों उम्मीदवार लंबे समय से एग्जाम की नई तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।लेकिन अब उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। यूपीएससी ने सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी है। यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया जाएगा।

इसके बाद सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिविल सर्विस मेन एग्जाम 8 जनवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। UPSC ने बीते दिनों नोटिस जारी करके बताया था, “हालातों का जायज़ा लेने के बाद यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की तारीखें 5 जून को अपलोड करेगा।

आपको बता दें, हर साल आयोग भर्तियों के लिए अनेक परीक्षाएं आयोजित करता है, जिसके लिए आयोग कैलेंडर भी जारी करता है। बता दें कि 2020 में होने वाली परीक्षाओं के लिए नया कैलेंडर जारी हो गया है। इससे पहले ये तिथियां 20 मई को जारी होने वाली थीं लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाईं।

https://www.bharatkhabar.com/encounter-between-security-forces-and-terrorists-in-jk/
तारीखो को एलान होने से काफी लोगों को राहत मिली है।

Related posts

आईएएफ चीफ अरुप राहा ने कहा : चुनौती से निपटने के लिए तैयार वायुसेना

shipra saxena

मोदी सरकार ने मांगी SC से आयोध्या विवादित जमीन को उसके मालिकों को लौटाने की इजाजत

Rani Naqvi

नाडा ने पहलवान नरसिंह यादव से प्रतिबंध हटाया

bharatkhabar