featured यूपी

अब इन नंबरों से नकलचियों पर नकेल कसेगी यूपी सरकार

board exams अब इन नंबरों से नकलचियों पर नकेल कसेगी यूपी सरकार

लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं करीबन आधी खत्म हो चुकी है लेकिन लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एक्शन में आई नई नवेली सरकार ने नकलचियों पर नकेल कसने के एक नया शिकंजा बनाया है। जिसके चलते यूपी सरकार ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए है जिस पर कोई भी व्यक्ति नकल के संबंध में सूचना दे सकता है। ये हेल्पलाइन नंबर 0522-2236760, 9454457241 है।

board exams अब इन नंबरों से नकलचियों पर नकेल कसेगी यूपी सरकार

इन हेल्पलाइन नबंरों में एक नंबर लेडलाइन है तो दूसरा वाट्सअप ग्रुप नंबर है जिस पर कोई भी व्यक्ति बेहिचक कभी भी नकल से संबंधित कोई भी जानकारी दे सकता है। शिकायत मिलते ही संबंधित जिले के अधिकारी तुरंत इस पर कार्यवाई करेंगे। बताया जा रहा है ये नंबर हर दिन 12 घंटे काम करेगा और इस दौरान आप इस पर नकल संबंधित सूचना दे सकते है।

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और हर बार की तरह इस बार भी नकल करने की शिकायते काफी मिली जिसके चलते योगी सरकार ने नकलचियों को सबक सिखाने का ये नया रास्ता निकाला है। वहीं इस पूरे मामले पर उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि उनकी सरकार जल्द ही नई रणनीति पर काम कर रही है जिससे तत्काल रुप में इससे निजात पाई जा सके।

Related posts

Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम का आज 96वां संस्करण शुरू, पीएम मोदी कर रहे देशवासियों को संबोधित

Rahul

तलाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर तेजप्रताप यादव पटना पहुंचे

Rani Naqvi

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने का मामला, 7 की मौत, 17 घायल,SDRF की 2 टीमें मौके पर

Rahul