featured Breaking News देश

J&K: मंत्री फारूक अंद्राबी के घर पर आंतकी हमला,1 पुलिसकर्मी घायल

army sena J&K: मंत्री फारूक अंद्राबी के घर पर आंतकी हमला,1 पुलिसकर्मी घायल

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने पीडीपी नेता और वक्फ मंत्री फारूक अंद्राबी के पैतृक निवास पर रविवार देर रात हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। आतंकवादियों ने मंत्री के घर में घुसकर फायरिंग की और वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से 4 बंदूकें लेकर भाग गए।

sena army J&K: मंत्री फारूक अंद्राबी के घर पर आंतकी हमला,1 पुलिसकर्मी घायल

इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के दूरु स्थित हज और वक्फ राज्य मंत्री अंद्राबी के आवास पर हमला किया और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मंत्री के घर को जिस वक्त आतंकियों ने निशाना बनाया उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। सूत्रों का ये भी कहना है कि उस घर में सिर्फ मंत्री के माता-पिता रहते हैं। हमले में घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर यह भी है कि आतंकी अपने साथ गार्डरूम में रखे पांच राइफल ले गए हैं।

घाटी में देर रात घटी इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों और सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चला दिय़ा है। अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई जारी है जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

आंग सान सू की से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

आत्मनिर्भर भारत में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री

Rozy Ali

बिहार की बेटी ने सोनू सूद को भेजा शादी का निमंत्रण, अभिनेता ने रीप्लाई करते हुए लिखा- ‘चलो बिहार की शादी देखते हैं’

Trinath Mishra