featured मनोरंजन

सुशांत की मौत के बाद रिलीज होने जा रही उनकी आखिरी फिल्म, कहां देंखे?

dil becahara 1 सुशांत की मौत के बाद रिलीज होने जा रही उनकी आखिरी फिल्म, कहां देंखे?

बॉलीवुड स्टार सुशांत राजपूत की मौत के बाद उनके घरवालों से लेकर उनके फैंस तक काफी दुखी हैं। सभी को सुशांत की एक्टिंग और फिल्मों की याद आ रही है। लेकिन इस बीच सुशांत के फैंस आखिरी बार सुशांत की आखिरी फिल्म बहुत जल्दी देख सकते हैं।आपको बता दें, 2012 में आई जॉन ग्रीन के नॉवल पर बनी हॉलीवुड फिल्‍म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ की हिंदी रीमेक ‘दिल बेचारा’ नाम से बनी है। यह दो कैंसर पेशेंट्स की कहानी है, जो एक-दूसरे के साथ प्रेम में पड़ जाते है।

shushant 2 सुशांत की मौत के बाद रिलीज होने जा रही उनकी आखिरी फिल्म, कहां देंखे?फिल्म बनकर तैयार है और जल्द ही एक ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकती है। इसमें सुशांत के साथ ‘रॉकस्टार’ में की छोटी बहन का रोल करने वाली संजना सांघी नज़र आएंगी। यह फिल्‍म मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी है।
अब उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर बहुत जल्द रिलीज की जाएगी। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है।

मुकेश छाबड़ा ने सुशांत संग एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वे सुशांत को गाल पर किस कर रहे हैं। फोटो में दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आती है। मुकेश ने सुशांत के लिए पोस्ट में लिखा- सुशांत मेरे लिए भाई की तरह था।मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज डेट कई बार आगे खिसकी है। पहले फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन के काम में हुई देरी के चलते रिलीज को टाला गया।

फिर कोरोना वायरस की वजह से मूवी की रिलीज डेट आगे खिसकी. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स पर बेस्ड है। इसमें सुशांत के अपोजिट संजना संघी नजर आएंगी। अब ये फिल्म सुशांत की आखिरी मूवी कहलाएगी।

https://www.bharatkhabar.com/nepal-is-under-pressure-due-to-fear-of-china/
सुशांत के अचानक चले जाने से अब उनकी ये फिल्म बहुत जल्दी रिलीज हो सकती है। खबर सामने आने के बाद सभी को उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा का सभी को इंतजार है।

Related posts

यूएन संबोधन में पीएम मोदी ने की संयुक्त राष्ट्र के ‘पुनर्गठन’ की बात, जाने और क्या कहा

Rani Naqvi

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिली एनएसजी सुरक्षा

Srishti vishwakarma

दिल्ली में 67 फीसद कम हुई बारिश, अब अक्टूबर के शुरुआत में आयेगा मानसून

Trinath Mishra