featured Breaking News देश राज्य

आज होगा SCO सम्मेलन, मोदी-जिनपिंग होंगे आमने-सामने पाक के पीएम भी लेंगे हिस्सा

pm modi xi jinping आज होगा SCO सम्मेलन, मोदी-जिनपिंग होंगे आमने-सामने पाक के पीएम भी लेंगे हिस्सा

शंघाई सहयोग संगठन का डिजिटल सम्मेलन मंगलवार को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और एससीओ सदस्य देशों के अन्य शीर्ष अधिकारी अनेक समसामयिक विषयों पर चर्चा करेंगे. इस सम्‍मेलन में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल होंगे.
विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार को शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद के 20वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेत‍ृत्व करेंगे जोकि 10 नवंबर को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित होगा. बैठक की अध्यक्षता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करेंगे.
चीनी प्रतिनिधमंडल का नेत‍ृत्व राष्ट्रपति चिनफिंग करेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग डिजिटल तरीके से एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और एकजुटता, आपसी विश्वास, बहुपक्षवाद को मजबूत करने और कोविड-19 के बाद के दौर में समूह के देशों की प्रगति के लिए अपना प्रस्ताव रखेंगे.
रूस वीडियो लिंक के जरिए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा. रूस डिजिटल तरीके से 17 नवंबर को ब्राजील, रूस, भारत, दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) के नेताओं की बैठक का भी आयोजन करेगा.

चीन से विवाद के बीच पहली बार आमने-सामने होंगे PM मोदी और शी जिनपिंग
लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन की तनातनी के बीच शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की बैठक आज होने जा रही है. दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले इस वर्चुअल समिट की मेजबानी रूस करेगा. ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में चीन और भारत के गतिरोध के बीच पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आमने-सामने होंगे. इनके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित 4 एशियाई देशों कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्‍बेकिस्‍तान के नेता भी शामिल होंगे.

Related posts

जेल में बंद मुख्तार अंसारी पर जल्द तय होगा नया आरोप, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra

चमोली की पुलिस ने होम क्वारंन्टाइन में रह रहे प्रवासियों का हाल जाना..

Mamta Gautam

बॉयज लॉकर रूम का भांडा फूटते ही, 17 साल के लड़के की आत्महत्या का मामला आया सामने..

Mamta Gautam