featured देश

क्या आपको पता है क्या होता है बीएस-3…एक क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

bike क्या आपको पता है क्या होता है बीएस-3...एक क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेश के बाद आज ज्यादातर कंपनियों के शोरुम में भीड़ है जिसकी अहम वजह बीएस-3 वाहनों की ब्रिकी का आखिरी दिन होना है। आटो कंपनियों के बाहर लगी भीड़ को देखकर ऐसा लगा रहा है मानों कि समय से पहले ही दिवाली की बंपर छूट मिल रही है क्योंकि बीएस-3 की गाड़िया स्टॉक में ज्यादा होने के कारण ये कंपनिया 15 से 20 हजार की छूट पर ग्राहकों को दो पहिया वाहन दे रही है। जिसले लिए छूट के साथ-साथ गाड़ी के इश्योरेंस भी फ्री मिल रहा है।

bike क्या आपको पता है क्या होता है बीएस-3...एक क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

शोरुम के बाहर लगी लाइन:-

आकड़ों की मानें तो कुल 8 लाख बीएस-3 वाहनों में अकेले दो पहिया वाहन की संख्या 6.71 लाख है ऐसे में डीलरों को इन्हें बेचने के लिए कोर्ट की तरफ से दो दिन का समय दिया गया जिसके चलते ज्यादातर कंपनियां कम से कम रेट पर इन गाड़ियों को बेचने पर लगी है। यहां तक की कई शोरुम के बाहर तो लंबी कतार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।

कंपनियां पस्त ग्राहक मस्त:-

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 31 मार्च के बाद बीएस-3 वाहनों को बेचने पर रोक लगा दी है ऐसे में कोर्ट का ये फैसला ऑटो मोबाइक कंपनियों के लिए गले की हड्डी साबित होता दिखाई दे रहा है। खबरों की मानें तो कई कंपनियों के स्टॉक में लाखों का माल है जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान होगा ऐसे में उनके पास कम दामों में गाड़ियों की सेल करना बेहतरीन ऑपशन है। कंपनियों के लुभावने ऑफर के चलते कई लोगों के गाड़ी लेने के सपने साकार हो रहे है क्योंकि ये कंपनियां वाहनों पर 5 से 22 हजार तक की गाड़ियों पर छूट दे रही है। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही है ज्यादा भीड़ के चलते कुछ ग्राहकों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है।

जानिए क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश?

बीएस-3 वाहनों की मियाद एक साल बढ़ा देने वाली ऑटो मोबाइल कंपनियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए 29 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन गाड़ियों की बिक्री 1 अप्रैल के बाद नहीं की जा सकेगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 अप्रैल, 2016 से ही बीएस थ्री वाहनों की बिक्री पर बैन है। इस समय सीमा को पिछले साल सरकार ने बढ़ाकर 1 अप्रैल, 2017 कर दिया था। लेकिन कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अब भी बीएस थ्री वाहनों का इस्तेमाल कर रही हैं जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है।

Supreme Court क्या आपको पता है क्या होता है बीएस-3...एक क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

क्या है बीएस-3?

बहुत कम लोगों ने बीएस-3 के बारे में सुना होगा तो चलिए आज हम आपको बीएस-3 के बारे में बताते है। बीएस का मतलब होता है भारत स्टेज। ये गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण का मानक है जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड तय करता है। ऐसा कहा जाता है कि बीएम में जितना नंबर बढ़ेगा वो गाड़ी उतना ही कम प्रदूषण फैलाएगी। ऐसे में कोर्ट ने 1 अप्रैल से बीएस-3 स्टैंडर्ड की जगह बीएस-4 स्टैंडर्ड को लागू करने का आदेश दिया है ताकि प्रदूषण का लेवल और कम हो।

Related posts

Dev Deepawali 2021: इस विधी से करें पूजा, सारी मनोकामनाएं होंगी पूरी, तीन लाख दीपों की रोशनी से जगमग होगी गंगा पार की रेती

Rahul

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को हलफनामा दाखिल करने का दिया मौका

bharatkhabar

मुंबई निकाय चुनाव में करारी हार के बाद निरुपम ने दिया इस्तीफा

shipra saxena