featured देश

कांग्रेस से बागी हुए संदीप दीक्षित, कहा जमीनी नहीं रही है पार्टी

11111 कांग्रेस से बागी हुए संदीप दीक्षित, कहा जमीनी नहीं रही है पार्टी

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के टिकट बंटवारे से कांग्रेस नेताओं की नाराजगी जाहिर करते सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस सूची में कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित भी शामिल हो गए हैं। संदीप दीक्षित ने एमसीडी चुनावों से पहले पार्टी की बिगड़ती हालत और बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता जमीनी स्तर पर काम करने के लिए तैयार नहीं है।

11111 कांग्रेस से बागी हुए संदीप दीक्षित, कहा जमीनी नहीं रही है पार्टी

संदीप ने पार्टी के दिल्ली नेतृत्व पर आरोप लगाया कि दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शनों में बड़े नेता सिर्फ खानापूरी करने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि नेता सिर्फ आते हैं और हाथ हिलाकर निकल जाते हैं।संदीप दीक्षित ने कहा अगर पार्टी का कोई बड़ा नेता इतनी आसानी से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाता है तो इससे साफ है कि हमारे नेता हमारी पार्टी से भावात्मक और वैचारिक रूप से जुड़े ही नहीं हैं।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया ने पार्टी से इस्तीफे की पेशकश की। उन्होंने भी ये आरोप लगाया था कि पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है। इसी तरह अमरीश गौतम ने यही आरोप लगाते हुए सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया था। पूर्व मंत्री हारून युसूफ और पूर्व दिल्ली अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने भी प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।

Related posts

Jammu Kashmir: रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर टनल का एक हिस्सा ढहा, 7 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rahul

उत्तर प्रदेश: आगरा के बाद अब अयोध्या में भी अपना करतब दिखाएंगे फाइटर प्लेन

Breaking News

लेफ्टिनेंट कमाण्डर वर्तिका जोशी एवं टीम को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने किया सम्मानित

piyush shukla