featured देश

रेखा और सचिन सदन में आने को इच्छुक नहीं तो दे दें इस्तीफाः नरेश अग्रवाल

Schin रेखा और सचिन सदन में आने को इच्छुक नहीं तो दे दें इस्तीफाः नरेश अग्रवाल

नई दिल्ली। गुरुवार को राज्यसभा में सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा के लगातार गैरहाजिर रहने को लेकर आवाजें उठीं। कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने मामला उठाते हुए कहा कि अगर उनकी रुचि इसमें नहीं है तो उन्हें इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सदन में चयनित सचिन और रेखा लगातार गैरहाजिर हैं, उन्हें अगर नहीं आना है तो इस्तीफा दे दें।

Schin रेखा और सचिन सदन में आने को इच्छुक नहीं तो दे दें इस्तीफाः नरेश अग्रवाल

सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने शून्यकाल के दौरान कहा कि क्रिकेट, फिल्म और अन्य क्षेत्रों से संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं, लेकिन इन क्षेत्रों से चयनित कई ऐसे सांसद हैं जो लगातार गैरहाजिर रह रहे हैं, जिसका साफ मतलब यह होता है कि उनकी रुचि नहीं है, और अगर उनकी रुचि नहीं है तो उन्हें सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए।

आपको बता दें कि इस समय राज्यसभा में 12 मनोनीत सदस्य हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर, रेखा, रूपा गांगुली, मैरीकॉम सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

Related posts

कश्मीर समस्या का हुआ खात्मा, अब पाकिस्तान को सता रहा पीओके का डर: अमित शाह

Trinath Mishra

बयान के बाद फंसे अश्विनी चौबे, आरजेडी ने की माफी मांगने की मांग

Pradeep sharma

सुहाना खान का जबरदस्त लुक, फ्रेंच ब्रेकफास्ट करती आई नजर

mohini kushwaha