featured देश

क्या हाफिज का डर बना लखवी और उसके बीच दरार की वजह?

lkhvi and hafiz क्या हाफिज का डर बना लखवी और उसके बीच दरार की वजह?

नई दिल्ली। भारत में आतंक फैलाने वाले आतंकी सरगनाओं में फूट पड़ गई है। कहा जा रहा है इस दरार का मुद्दा कश्मीर बना है। ये दोनों आतंकी कोई और नहीं बल्कि लश्कर-ए-तैयबा के टॉप सरगना हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी है। इस बात की खुफिया जानकारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दी है।

lkhvi and hafiz क्या हाफिज का डर बना लखवी और उसके बीच दरार की वजह?

दरअसल सईद लश्कर का चीफ है तो वहीं लखवी उसके कश्मीर ऑपरेशन का इंचार्ज। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कश्मीर में आतंक को किस तरह और बढ़ाने के मुद्दे पर दोनों में असहमति बन गई है। इसके साथ ही एजेंसियों को खबर मिली है कि लश्कर कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं को मारकर वहां का माहौल खराब करना चाहते हैं। लेकिन इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने में वो अपने संगठन के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। जिसकी अहम वजह भारत का उस पर इंटरनेशनल लेवल पर दवाब बनाए जाने की कोशिश है।

भारत बीते काफी समय से हाफिज पर अंतरराष्ट्रीय दवाब बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है और उरी आतंकी हमले के बाद उसके इन प्रयासों में काफी तेजी देखी गई। फिलहाल इस समय उसे नजरबंद कर दिया गया है ऐसे में आतंकी हमले में वो अपने संगठन की जिम्मेदारी लेने से किनारा करना चाहता है ताकि वो उस पर किसी भी तरह की आंच ना सके।

Related posts

10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चैक

Kalpana Chauhan

कोरोना काल में कला को मौका, चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाइए हुनर

Shailendra Singh

“आपकी दुआओं का असर ,अब ठीक हूं मैं”

shipra saxena