featured देश

चप्पल कांड पर बोले गायकवाड़, कर्मचारी ने खुद को बताया एयर इंडिया का बाप

ravendra gaikwad चप्पल कांड पर बोले गायकवाड़, कर्मचारी ने खुद को बताया एयर इंडिया का बाप

नई दिल्ली। लोकसभा में आज सुबह से ही ऐसी कयास लगाए जा रहे थे कि शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ के आते ही शिवसेना सांसद हंगामा करेंगे और हुआ भी ठीक वैसा ही। गायकवाड़ चार्टड प्लेन से दिल्ली आए और सीधे संसद पहुंचे जहां पर उन्होंने चप्पल कांड पर सभी के सामने अपना पक्ष रखा। इनके पक्ष रखने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा अहम मुद्दा है।

ravendra gaikwad चप्पल कांड पर बोले गायकवाड़, कर्मचारी ने खुद को बताया एयर इंडिया का बाप

विमानन मंत्री के इतना कहते ही शिवसेना के एक और सांसद अनंत गीते के साथ उनकी बहस हो गई जिसके बाद शिवसेना ने उनके राजू के साथ बदसलूकी। हालांकि मामले को बढ़ता हुआ देख राजनाथ सिंह और स्मृति इरानी ने बीच-बचाव किया। वहीं लोकसभा में हंगामा बढ़ता देख स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बैठक बुलाई।

लोकसभा पहुंचे सांसद गायकवाड़ ने सदन में सफाई देते हुए कहा कि संसद की गरिमा को अगर ठेस पहुंची है तो मांफी मांगता हूं। लेकिन इतना जरुर कहना चाहता हूं कि मेरी हवाई यात्रा पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एयरइंडिया ने मुझ पर झूठा आरोप लगाया है। बिजनेस क्लास के टिकट पर मुझे इकोनॉमी क्लास में बैठने को कहा। जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उन्होंने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और कॉलर पकड़कर धकेलने की कोशिश की और जवाब में फिर मैंने उन्हे धक्का दिया।

सासंद ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है कि उन्होंने ना केवल धकेलने की कोशिश की बल्कि कर्मचारी ने कहा कि मैं एयर इंडिया का बाप हूं। यहां तक की मेरी हवाई यात्रा पर बैन के बावजूद मेरे नाम का इस्तेमाल करके 7 फर्जी टिकट भी निकाले गए। मुझ पर हत्या का आरोप लगाया और दिल्ली पुलिस ने धारा 309 के तहत मामले को दर्ज किया। इसलिए मैं चाहता हूं कि एयर इंडिया के एमडी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई हो। मेरे संवैधानिक अधिकारों का ये हनन है। आखिर मुझ पर हत्या करने का आरोप क्यों लगाया गया है?

Related posts

त्यौहारी सीजन में योगी आदित्यनाथ ने अपनाया सख्त रूख, कहा- नहीं मिलेगी सरकारी अधिकारियों को छुट्टी

Trinath Mishra

Onion Benefits in Summer: गर्मियों में होने वाली परेशानियों का रामबाण इलाज ‘प्याज’

Neetu Rajbhar

यूपी: 24 घंटे में मिले 55 नए कोरोना मरीज, जानिए एक्टिव केस की संख्‍या

Shailendra Singh