featured देश

एयर इंडिया ने 7वीं बार किया टिकट कैंसिल तो बोले गायकवाड़…

Ravindra Gaikwad 2 एयर इंडिया ने 7वीं बार किया टिकट कैंसिल तो बोले गायकवाड़...

नई दिल्ली। चप्पलकांड में बुरे फंसे शिवसेना सासंद रवीन्द्र गायकवाड़ की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को एक बार फिर से उन्होंने एयर इंडिया में टिकट बुक कराने की कोशिश की लेकिन उन्हें इस बार भी मुंह की खानी पड़ी और टिकट को कैंसिल कर दिया गया।

Ravindra Gaikwad 2 एयर इंडिया ने 7वीं बार किया टिकट कैंसिल तो बोले गायकवाड़...

बैन के बावजूद सासंद का एयर इंडिया फ्लाइट में टिकट बुकिंग का ये सातवां प्रयास है इससे पहले भी वो 6 बार टिकट बुक कराने की कोशिश कर चुके है जिसे एयरलाइन ने खारिज कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइन का कहना है कि ये टिकट 17 मार्च को दिल्ली से मुंबई और 24 मार्च को मुंबई से फिर दिल्ली जाने के लिए कराई जा रही थी लेकिन जैसे ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग की गई गायकवाड़ नाम से ट्रैकर से हमें जानकारी मिली और उसे कैंसिल कर दिया।

नहीं किया कोई टिकट बुक:-

इस पूरे मामले पर गायकवाड़ का कहना है कि उन्होंने ऐसे किसी टिकट को बुक कराने का प्रयास नहीं किया है ये सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। हलांकि ऑल इंडिया केबिन क्रू ने गायकवाड़ से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है उनका कहना है कि जब वो बिना किसी शर्त माफी मांगेगे तभी उन पर लगे हवाई प्रतिबंध को हटाया जाएगा।

एक दिन पहले गए थे संसद:-

गुरुवार को गायकवाड़ चार्टड प्लेन से दिल्ली आए और सीधे संसद पहुंचे जहां पर उन्होंने चप्पल कांड पर सभी के सामने अपना पक्ष रखा। सासंद ने कहा कि संसद की गरिमा को अगर ठेस पहुंची है तो मांफी मांगता हूं। लेकिन इतना जरुर कहना चाहता हूं कि मेरी हवाई यात्रा पर लगी रोक को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एयरइंडिया ने मुझ पर झूठा आरोप लगाया है। बिजनेस क्लास के टिकट पर मुझे इकोनॉमी क्लास में बैठने को कहा। जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो उन्होंने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और कॉलर पकड़कर धकेलने की कोशिश की और जवाब में फिर मैंने उन्हे धक्का दिया।

ये है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ पर एअर इंडिया के स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। एयर लाइंस कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि शिवसेना के सांसद को मनचाही सीट ना मिलने के कारण उन्होंने प्लेन में सवार एयर इंडिया के स्टाफ को चप्पलों से पीटा जिसके बाद से कंपनी के सभी कर्मचारी गुस्सा हैं। जब इस मामले पर गायकवाड़ से मीडिया ने बात कहीं तो उन्होंने कहा, हां मैंने उसे 25 चप्पलें मारी, क्योंकि मैं शिवसेना का सांसद हूं, मोदी नहीं।

इस मामले के तुरंत बाद एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस ने उनके हवाई सफर पर रोक लगा दी है यहां तक की मामले को पुलिस में दर्ज भी करवा दिया है। उनका कहना है कि बिना कार्यवाई नहीं मानेंगे।

Related posts

आतंकियों की मौत पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर ‘बर्बर कार्रवाई’ का लगाया आरोप

rituraj

रूसः दो बम धमाकों से हिला पीटर्सबर्ग मेट्रो स्टेशन, 10 लोगों की मौत

kumari ashu

दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी

rituraj